शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Tasleema Nasreen
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (13:05 IST)

ये क्या हो गया तसलीमा नसरीन को...

ये क्या हो गया तसलीमा नसरीन को... - Tasleema Nasreen
ख्यात बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने ट्‍विटर पर एक फोटो पोस्ट किया है। इस फोटो को देखकर मुंह से यही निकलता है कि यह क्या हो गया तसलीमा को? हालांकि इस फोटो पर लोगों ने कमेंट भी काफी किए हैं। 
 
उज्जवल त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने इसे नौटंकी करार दिया, वहीं जितेन्द्रसिंह नामक व्यक्ति ने ट्‍वीट किया कि पट्टी हटा लो, कभी गलत मत बोलो, सच्चाई का साथ दो, भारत के लोग आपको बहुत सम्मान देते हैं। कई लोगों ने ट्‍वीट कर पूछा कि क्या हुआ?
 
किसी ने तसलीमा के प्रति समर्थन जताया तो किसी ने कहा कि आप अपने विचारों पर 'टेप' नहीं लगा सकतीं। एक व्यक्ति ने ट्‍वीट कर लिखा कि मौन व्रत अच्छा है, यह आपको और ऊर्जा एकत्रित करने में मदद करेगा। सौरभ नेगी ने लिखा कि पोलार्ड की नकल कर दी आपने। 
 
शशिकांत मिश्रा नामक व्यक्ति ने ट्‍वीट कर लिखा कि आपकी सच्चाई को समझने के लिए दुनिया अभी तक सभ्य नहीं है, कृपया अन्य लोगों की गलतियों के लिए खुद को यातना न दें। एक व्यक्ति ने तसलीमा का सिगरेट पीते हुए फोटो पोस्ट किया है साथ ही लिखा है कि पट्‍टी लगाकर रखोगी तो सिगरेट कैसे फूंकोगी बानो। 
ये भी पढ़ें
गुजरात में भाजपा 100, कैसे हुआ यह चमत्कार