गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Make in India will create 10 crore new jobs by 2020
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (11:15 IST)

मोदी की महत्वाकांक्षी योजना, 10 करोड़ को मिलेगी नौकरी...

मोदी की महत्वाकांक्षी योजना, 10 करोड़ को मिलेगी नौकरी... - Make in India will create 10 crore new jobs by 2020
नई दिल्ली। नीति आयोग के महानिदेशक-डीएमईओ और सलाहकार अनिल श्रीवास्तव ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' से 2020 तक 10 करोड़ नई नौकरियां पैदा हो जाएंगी।
 
श्रीवास्तव ने दावा किया कि भारत चौथी तकनीकी क्रांति के दौर से गुजर रहा है। इसमें तकनीक का काफी इस्तेमाल है। 'मेक इन इंडिया' के जरिए हम 2020 तक 10 करोड़ नए रोजगार पैदा करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने 'मेक इन इंडिया' और 'स्टार्टअप इंडिया' जैसी योजनाओं के जरिए देश में निवेश की नई संभावनाओं को तलाशने की कोशिश की है। 'मेक इन इंडिया' के तहत सरकार निर्माण क्षेत्र पर काफी फोकस कर रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में नए रोजगार के अवसर आएंगे।
 
2 वर्षों में 107 नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगीं। 'मेक इन इंडिया' के जरिए सरकार भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर बनाना चाहती है। इन्हीं प्रयासों का प्रमाण है कि पिछले 2 वर्षों में 107 नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित की गई हैं।