गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Talks will take place only if Pakistan vacates PoK, says Jaishankar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (16:33 IST)

पाकिस्तान PoK खाली करेगा तभी होगी बातचीत, जयशंकर की खरी-खरी

jaishankar
Foreign Minister S Jaishankar on PoK: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को लेकर भारत लगातार आक्रामक हो रहा है। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के बयान के बाद अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा है कि पाकिस्तान से उसी स्थिति में बातचीत होगी, जब वह पीओके को खाली कर देगा। पीओके को भारत का हिस्सा माना जाता है। 
 
जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान का जी20 से कोई देना नहीं है, उसका श्रीनगर से भी कोई लेना-देना नहीं है। आपको बता दें कि इसी तरह का बयान पूर्व सेना प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने भी दिया है। 
 
क्या कहा वीके सिंह ने : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अपने आप भारत के अंदर आएगा। पूर्व सेना प्रमुख ने राजस्थान के दौसा में कहा कि पीओके अपने आप भारत के अंदर आएगा, थोड़ा सा इंतजार कीजिए।
 
उन्होंने राज्य में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान पीओके से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। सिंह ने कहा कि जी-20 सम्मेलन की भव्यता ने भारत को विश्व मंच पर अनूठी पहचान दिलाई है और भारत ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)