गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. heavy rain in Uttar Pradesh 22 districts, 26 dies
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (08:53 IST)

यूपी के 22 जिलों में भारी बारिश, 26 लोगों की मौत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Heavy rain
Weather Update : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, राजस्थान, बिहार समेत देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से उत्तरप्रदेश में 26 लोगों की मौत हो गई।  
 
यूपी के कई जिलों में बारिश का कहर : उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और बारिश संबंधित घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हो गई। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई और हजारों मकान और दफ्तर कई फुट तक पानी में डूब गए। राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कुछ जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए।
 
राजधानी लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी, हरदोई कानपुर, बहराइच और उन्नाव समेत करीब 22 जिलों में जोरदार बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी जिले के शहरी इलाकों में भी गलियों और सड़कों पर कई फुट पानी भर गया। खासकर निचले इलाकों में स्थित हजारों मकान जलभराव की जद में आ गए। अनेक स्थानों पर दुकानों के बेसमेंट में बने गोदामों में पानी भर गया जिससे कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है।
 
हेल्पलाइन नंबर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने बारिश के चलते हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। मुश्किल में घिरे लोग किसी भी सहायता के लिए 0522-2615195, 9415002525 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 

मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें दतिया, मुरैना, भिंड, डिंडौरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, सतना और रीवा शामिल है। नर्मदापुरम, भोपाल में हल्की बारिश की संभावना है। इधर वातावरण में मौजूद नमी की वजह से इंदौर में अगले 3 से 4 दिन सिर्फ बूंदाबांदी की संभावना है। 
 
दिल्ली में हल्की बारिश : दिल्ली में सोमवार को दिनभर उमस रही और हल्की बारिश हुई। वहीं, अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के हिसाब से सामान्य है।
 
आज कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तेलंगाना, पूर्वोत्तर भारत, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
केरल में निपाह वायरस रिटर्न्स, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट