शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Suspected pigeon from Pakistan caught on border in Jammu and Kashmir
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मई 2020 (00:09 IST)

पाकिस्तान से आए संदिग्ध कबूतर को जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर पकड़ा

पाकिस्तान से आए संदिग्ध कबूतर को जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर पकड़ा - Suspected pigeon from Pakistan caught on border in Jammu and Kashmir
फाइल फोटो
जम्मू। जासूसी के लिए संदिग्ध रूप से पाकिस्तान में प्रशिक्षित किए गए एक कबूतर को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कबूतर कूट भाषा वाला एक संदेश लिए हुए था। पाकिस्तान से उसके इस ओर उड़कर आने के शीघ्र बाद हीरानगर सेक्टर में मनयारी गांव के बाशिंदों ने पकड़ लिया।

अधिकारियों ने बताया कि संबद्ध सुरक्षा एजेंसियां कूट भाषा में लिखे गए इस संदेश को पढ़ने और समझने की कोशिश कर रहे हैं।
कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने कहा, ग्रामीणों ने कबूतर को कल स्थानीय पुलिस थाना को सौंप दिया। उसकी बाईं टांग में एक अंगूठी पाई गई, जिस पर कुछ नंबर अंकित हैं और इसकी जांच की जा रही है।