शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. श्रीनगर में आतंकियों से भीषण मुठभेड़ जारी, 2 जवान जख्मी, इंटरनेट और मोबाइल फोन बंद
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : मंगलवार, 19 मई 2020 (10:19 IST)

श्रीनगर में आतंकियों से भीषण मुठभेड़ जारी, 2 जवान जख्मी, इंटरनेट और मोबाइल फोन बंद

Security Force
जम्मू। श्रीनगर के नवाकदल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में 2 सुरक्षाकर्मियों के जख्मी होने की सूचना है। श्रीनगर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और सभी मोबाइल भी बंद कर दिए गए हैं।
 
नवाकदल इलाके में आतंकियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान छेड़ा तो रात 2 बजे के करीब आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।
करीब 1 घंटे गोलीबारी होने के बाद 5 घंटों तक जो शांति बनी बनी हुई थी, वह अब टूट गई है। आतंकियों की संख्या 2 से 3 के बीच बताई जा रही है। एक लंबे अरसे के बाद आतंकियों के साथ श्रीनगर के किसी इलाके में मुठभेड़ हो रही है। अगर सूत्रों की मानें तो जिन आतंकियों से मुठभेड़ हो रही है, वे हाल ही में घुसपैठ करने वाले दल का ही हिस्सा हैं।