जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
डोडा/जम्मू। जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के एक गांव में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डोडा शहर से 26 किलोमीटर दूर गुंडाना इलाके में पोस्ता-पोत्रा गांव में एक संयुक्त अभियान चलाया। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है। डोडा में इस महीने की शुरुआत में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था।(भाषा)