• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sushant singh rajput case subramaniam swamy on rhea chakraborty
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2020 (10:34 IST)

Sushant singh rajput case : विषकन्या है रिया चक्रवर्ती, कस्टडी में लेकर पूछताछ करना जरूरी : सुब्रमण्यम स्वामी

Sushant singh rajput case : विषकन्या है रिया चक्रवर्ती, कस्टडी में लेकर पूछताछ करना जरूरी : सुब्रमण्यम स्वामी - sushant singh rajput case subramaniam swamy on rhea chakraborty
नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत के मामले में सीबीआई आज लगातार चौथे दिन रिया चक्रवर्ती (Reha chakravarthi) से पूछताछ करेगी। इस बीच भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने मामले को लेकर एक फिर बयान दिया है। स्वामी ने रिया को विषकन्या बताया है। स्वामी ने कहा रिया को कस्टडी में लेकर पूछताछ करनी चाहिए।
 
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर स्वामी पहले भी सवाल उठा चुके हैं। स्वामी ने ट्‍वीट कर कहा कि रिया को हिरासत में रखकर पूछताछ करना जरूरी है और जिससे कि उसकी गिरफ्तारी जल्द से हो सके और सुशांत के मर्डर के बारे में पता चल सके।  
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखा- विषकन्या रिया से पूछताछ करके हम सुशांत को ड्रग दिए जाने और उसकी हत्या किए जाने की गुत्थी सुलझा सकते हैं। उसे हिरासत में रखकर पूछताछ करना जरूरी है। इसका मतबल है उसे जल्द गिरफ्तार भी किया जा सकता है। नशीले पदार्थों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाना राष्ट्रहित में बहुत जरूरी है।
इससे पूर्व सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि सुशांत सिंह को उनकी मौत से पहले जहर दिया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जानबूझकर पोस्टमार्टम में देरी की गई ताकि जहर पेट में पाचक द्रव्यों के जरिए डिजॉल्व हो जाए।
 
सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती के साथ ही सुशांत सिंह के पिता और बहनों से भी पूछताछ कर सकती है। खबरों के मुताबिक रिया का सुशांत की बहन मीतू से आमना-सामना भी करवा सकती है।

 
ये भी पढ़ें
देश की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पद्मावती का 103 साल की उम्र में COVID-19 से निधन