मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sushant singh rajput case cbi thinking to opt for the polygraph test for rhea chakraborty
Written By
Last Updated : रविवार, 30 अगस्त 2020 (13:05 IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस : पूछताछ से नहीं सुलझी मौत की गुत्थी तो CBI करवा सकती है रिया का पॉलीग्राफ टेस्ट

सुशांत सिंह राजपूत केस : पूछताछ से नहीं सुलझी मौत की गुत्थी तो CBI करवा सकती है रिया का पॉलीग्राफ टेस्ट - sushant singh rajput case cbi thinking to opt for the polygraph test for rhea chakraborty
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  केस में सीबीआई (CBI) जांच का आज 10वां दिन है। सीबीआई इस केस में तेजी से आगे बढ़ रही है। सीबीआई आज  रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने शनिवार को रिया चक्रवर्ती से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी। CBI रिया से सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन और पैसों को लेकर पूछताछ हुई। अभी तक रिया से 17 घंटों की पूछताछ हो चुकी है।
 
खबर ये भी हैं सीबीआई सुशांत सिंह मौत मामले का सच सामने लाने के लिए रिया चक्रवर्ती  का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने पर विचार कर रही है। खबरों के अनुसार अगर सुशांत सिंह के  मौत की गुत्थी पूछताछ से नहीं सुलझती है तो जांच एजेंसी रिया चक्रवर्ती समेत अन्य मुख्य  संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है।
 
पिता और बहनों से भी हो सकती है पूछताछ : सुशांत सिंह मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने सोमवार को पूछताछ के लिए अभिनेता की बहन मीतू सिंह को बुलाया है। एजेंसी सुशांत के पिता और अन्य बहनों से भी पूछताछ कर सकती है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : तेलंगाना में संक्रमण के 2,924 नए मामले, 10 और मरीजों की मौत