गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput Case Sushant stayed in Hotel Waterstones for spritual healing
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2020 (19:15 IST)

सुशांत सिंह राजूपत के घर में थे भूत-प्रेत, इसलिए होटल में रहने चले गए थे!

सुशांत सिंह राजूपत के घर में थे भूत-प्रेत, इसलिए होटल में रहने चले गए थे! - Sushant Singh Rajput Case Sushant stayed in Hotel Waterstones for spritual healing
सुशांत सिंह राजपूत मौत केस (Sushant Singh Rajput Case)  में नित-नई बातें सामने आ रही हैं। खुलासे हो रहे हैं। हर किसी की अपनी थ्योरी है और सीबीआई हर पहलू पर जांच कर रही हैं। 
 
नवंबर 2019 के पहले सप्ताह से दिसम्बर 2019 के आखिरी सप्ताह तक, यानी लगभग दो महीने तक सुशांत वाटरस्टोन होटल में रहने चले गए थे। इस होटल में रिया चक्रवर्ती भी आती-जाती रहती थीं। 
 
बताया जा रहा है कि यहां पर सुशांत की हीलिंग प्रोसेस चल रही थी। दो महीने का समय लंबा होता है इसलिए सीबीआई टीम होटल वाटरस्टोन की जांच कर चुकी है। 
 
होटल में सुशांत से मिलने कौन आता था? होटल का बिल कौन चुकाता था? किस अकाउंट से पैसा ट्रांसफर हुआ? सुशांत का व्यवहार कैसा था? इन तमाम बिंदुओं पर जांच की गई। 
 
इस होटल में आने के पहले सुशांत बांद्रा के कैपेरी हाइट्स में रहते थे। वहां पर भूत-प्रेत होने की बात उनसे कही गई थी। इसी के चलते वे वाटरस्टोन होटल में शिफ्ट हुए। यहां उनकी स्प्रिचुअल हीलिंग हुई थी। 
 
बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार ने ही स्प्रिचुअल हीलर की व्यवस्था की थी। होटल में रिया चक्रवर्ती स्प्रिचुअल गुरु महेश जोशी को लेकर आई थीं और इसी शख्स ने सुशांत की स्प्रिचुअल हीलिंग की थी। संभवत: महेश जोशी से भी सीबीआई बातचीत कर सकती है। 
 
सुशांत के परिवार का कहना है कि इस होटल में रूकने के बाद सुशांत का उनके परिवार से संबंध कट गया था। 
 
भूत-प्रेत की बात में कितनी सच्चाई है? किसने सुशांत से यह सब कहा? इन प्रश्नों के उत्तर भी संभवत: सीबीआई ने तलाशे होंगे।