शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rashami desai file polie complaint against trollers
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2020 (15:19 IST)

रश्‍मि देसाई ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

रश्‍मि देसाई ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत - rashami desai file polie complaint against trollers
छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रश्मि देसाई अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। इन दिनों रश्‍मि देसाई को कई स्टार्स की तरह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

 
बिग बॉस का हिस्सा रही रश्मि ने इन ट्रोलर्स को सबक सिखाने के लिए उनकी शिकायत अब मुंबई पुलिस से कर दी है। रश्मि ने इन शिकायतों को सुबूत के साथ दर्ज कराया है जिससे ट्रोलर्स तक आसानी से पहुंचा जा सके। वहीं उन्होंने इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन भी दिया है। 
 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्‍मि ने बताया कि वो काफी वक्त से इन ट्रोलर्स के कमेंट को देख रही थीं और इनके स्क्रीनशॉट लेकर भी रख रही थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगा शायद इस महामारी ने लोगों को इस तरह तनावपूर्ण और उलझन से भरा बना दिया है। लेकिन वो लोग मुझे और मेरे परिवार को नहीं जानते हैं। किसी को भद्दी बातें कहना और लोगों से उनकी जिंदगी खत्म करने के लिए कहना कुछ ज्यादा है।
 
उन्होंने कहा, उन ट्रोलर्स को मेरे परिवार के बारे में भद्दी और गंदी बातें कहने का कोई हक़ नहीं हैं। मुझे उन सभी लोगों से एक बार मिलकर इस विषय में बात करनी है कि उन्हें मुझसे परेशानी क्यों है?
 
बता दें कि सोशल मीडिया पर पिछले काफी वक्त से कुछ यूजर्स रश्मि के पोस्ट पर गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए कमेंट कर रहे थे। 
 
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस 14' के लिए पर्ल वी पुरी को मिला इतने करोड़ का ऑफर, लेकिन एक्टर ने ठुकराया सलमान का शो!