गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan charge 250 crore rupees for bigg boss 14
Written By
Last Updated : रविवार, 30 अगस्त 2020 (10:22 IST)

सलमान खान बिग बॉस 14 के लिए इतनी मोटी रकम वसूलेंगे!

सलमान खान बिग बॉस 14 के लिए इतनी मोटी रकम वसूलेंगे! - salman khan charge 250 crore rupees for bigg boss 14
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। हर साल की तरह इस बार भी दर्शक शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वहीं, इसे लेकर कई तरह की खबरें भी आने लगी हैं।

 
अब शो के होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हर साल सलमान खान की फीस में बढोतरी ही होती आई है। लेकिन इस बार ये आंकड़ा काफी ज्यादा बड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान बिग बॉस के 14वें सीजन के लिए बेहद बड़ी रकम मेकर्स से वसूलने वाले हैं। 
 
खबरों के अनुसार, 'बिग बॉस 14' के लिए सलमान खान को करीब 250 करोड़ रुपए की मोटी फीस दी जा रही है। इस शो के लिए वह हफ्ते में एक बार दो एपिसोड की शूटिंग करेंगे। जिसके लिए उन्हें करीब 20.50 करोड़ रुपए फीस दी जाएगी। इसके हिसाब से एक एपिसोड के लिए उन्हें 10.25 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है।
 
बताया जा रहा है कि इस फीस के अलावा सलमान खान के लिए एक ब्लैंकेट डील हैं। मतलब उन्हें इस डील के तहत सालभर में होने वाले कलर्स चैनल के कुछ अवॉर्ड शोज में शामिल होना पड़ेगा। बिग बॉस हर साल सितंबर में प्रसारित किया जाता है। लेकिन इस बार इसे आगे बढ़ा दिया है। 
इसे लेकर सूत्रों का कहना है कि मुंबई के फिल्मसिटी में एक घर तैयार किया जा रहा है। हालांकि, बारिश की वजह से होने वाली परेशानी के कारण फिलहाल कुछ समय के लिए इस पर काम रोक दिया है। जैसे ही मुंबई की बारिश रुकेगी वैसे ही तेजी से फिर बिग बॉस के घर पर काम शुरु किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि बिग बॉस 14 की शुरुआत अक्टूबर के मध्य तक हो जाएगी।
बता दें कि सलमान खान 'बिग बॉस 14' के अलावा अपनी आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी इस फिल्म का सिर्फ 10-15 दिनों का काम ही बाकी रह गया है। इसके अलावा सलमान 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'किक 2' में भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
मालवी मिठास : चार्जिंग पर रख्यो है कई ?