• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case cbi 3d model against rhea chakraborty
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (13:49 IST)

रिया चक्रवर्ती से फिर होगी पूछताछ, 3-D मॉडल से सीबीआई खोलेगी सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज

रिया चक्रवर्ती से फिर होगी पूछताछ, 3-D मॉडल से सीबीआई खोलेगी सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज - sushant singh rajput case cbi 3d model against rhea chakraborty
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई कई लोगों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने इस मामले की सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को समन भेजा और लंबी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने रिया को आज यानी शनिवार को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। 

 
खबरों के मुताबिक, पहले दिन सीबीआई के सवालों से रिया घबराईं नजर आईं। कुछ सवालों के जवाब साफ-साफ नहीं दे पाईं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी रिया को कभी भी समन भेज सकती है। सुशांत केस में अब तक जो खुलासे हुए हैं, उनसे ये इशारा मिलता है कि सुशांत की मौत के पीछे 3D का हाथ हो सकता है। 3D यानी ड्रग्स, डिप्रेशन और धोखा।
 
सीबीआई अब तक सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने सुशांत राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर और अकाउंटेंट रजत मेवाती के बयान भी दर्ज किए हैं। 8 जून की पूरी कहानी सिद्धार्थ पिठानी ने CBI को बताई है।

सिद्धार्थ पिठानी ने बताया, 8 जून की सुबह 11.30 बजे रिया अपना बैग भरकर घर से जाने लगी। रिया ने मुझसे सुशांत का ख्याल रखने के लिए कहा। उस समय सुशांत ने रिया से गले मिलकर, हाथ दिखाकर बाय किया। कुछ देर बाद सुशांत की बहन मीतू घर पर पहुंचीं। मीतू दीदी सुशांत से खाना खाने का आग्रह कर रही थी लेकिन सुशांत ने ज्यादा खाना नहीं खाया। मीतू दीदी जब घर पर थीं, तब सुशांत बार-बार पुरानी बातें याद करके रोने लगते थे।
 
बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई ने रिया से 10 घंटे पूछताछ की थी। रिया सुबह करीब 11 बजे डीआरडीओ गेस्ट पहुंची और रात को 9 बजे वहां से निकलीं। इसके बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने अपनी सोसायटी में कुछ पत्रकारों पर हंगामा करने की शिकायत दर्ज करवाई। बाद में पुलिस की टीम उन्हें घर तक छोड़ने गई। 
 
खबरों के मुताबिक, सीबीआई ने ड्रग्स पर रिया से ये सवाल किए-
- क्या आप ड्रग्स लेती हैं?
- क्या आपने कभी ड्रग्स लिया?
- क्या आप सुशांत को ड्रग्स देती थीं?
- व्हॉट्एप चैट में ड्रग्स की बात का सच क्या है?
- कौन-कौन सी दवाइयां सुशांत की दी जाती थी?
- आपको CBD ड्रग कैसे और किससे मिला?
- क्या आप जानती हैं कि CBD एक प्रतिबंधित ड्रग्स है?
- आपने सुशांत को CBD वाली कॉफी कितने समय दी? 
- क्या आपको CBD के साइड इफेक्ट्स की जानकारी थी?
- आपने शौविक के किसी दोस्त से ड्रग खरीदने की बात की?