शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dayaben aka disha vakani was approached by the makers of bigg boss 14
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (15:13 IST)

सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 14' में नजर आएंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया दिशा वकानी से संपर्क!

Bigg Boss 14
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस शो की तैयारियां तेजी से चल रही है। वहीं अक्सर कई सेलेब्स की इस शो में एंट्री को लेकर खबरें आती रहती है। ताजा खबरों के मुताबिक मेकर्स ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिशा वकानी को इस शो में हिस्सा लेने के लिए एप्रोच किया है।

 
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में दिशा वकानी ने एक खास जगह बना ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस के निर्माता चाहते हैं कि दिशा वकानी शो के इस सीजन का हिस्सा बनें। हालांकि, इस बारे में अभी तक एक्ट्रेस या शो की तरह से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
गौरतलब है कि मां बनने के बाद दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बीच में ही छोड़ दिया था। इस दौरान कई बार उनके शो में वापस लौटने की बात सोशल मीडिया में आई, लेकिन अभी तक दयाबेन ने शो में वापसी नहीं की है। हालांकि उनके फैंस उन्हें दोबारा से शो में देखने के लिए बेताब है।
 
बता दें कि टीवी एक्‍ट्रेस जैस्मिन भसीन और नलिनी नेगी को नाम बिग बॉस 14 के लिए फाइनल माना जा रहा है। वहीं यह भी खबरें आ रही है कि शो में एंट्री से पहले सभी कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही प्रतिभागियों को शो में इंट्री की इजाजत मिलेगी।
 
ये भी पढ़ें
रश्‍मि देसाई ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत