गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput old interview video viral when he said he has depression and hypomania
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2020 (19:04 IST)

सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था- 'मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है, 2 घंटे से ज्यादा नहीं सो सकता', पुराना वीडियो हो रहा वायरल

सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था- 'मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है, 2 घंटे से ज्यादा नहीं सो सकता', पुराना वीडियो हो रहा वायरल - sushant singh rajput old interview video viral when he said he has depression and hypomania
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनसे जुड़ी कई बातें हर दिन सामने आ रही है। बीते दिनों आजतक को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत की गर्लफ्रेंड ने कहा था कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया था। 

 
वहीं अब इंटरनेट पर इस सुशांत सिंह राजपूत का एक इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने क्लॉस्ट्रोफोबिक होने की बात को स्वीकार करते नजर आ रहे हैं।
 
वीडियो में सुशांत कहते नजर आ रहे हैं, 'मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है और मैं 2 घंटे से ज्यादा सो नहीं पाता क्योंकि मुझे इन्सोमनिया है।'
 
सुशांत का यह इंटरव्यू, कहीं ना कहीं रिया की बातों को सच करार दे रहा है। रिया ने कहा था, अभिनेता को क्लॉस्ट्रोफोबिया था और फ्लाइट पर चढ़ने से पहले वह इसके लिए कोई दवाई भी लेते थे। रिया के बयान पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे जिनमें सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी शामिल रही थीं।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजूपत के घर में थे भूत-प्रेत, इसलिए होटल में रहने चले गए थे!