शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushant Singh Rajput spent Rs 70 lakh on a trip to Thailand
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (14:19 IST)

सुशांत ने थाईलैंड ट्रिप पर खर्च किए थे 70 लाख रुपए,‍ रिया का दावा

सुशांत ने थाईलैंड ट्रिप पर खर्च किए थे 70 लाख रुपए,‍ रिया का दावा - Sushant Singh Rajput spent Rs 70 lakh on a trip to Thailand
मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदेहास्पद मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगे हैं। इस बीच, रिया ने दावा किया है कि सुशांत ने थाईलैंड ट्रिप पर 70 लाख रुपए खर्च किए थे।
 
मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक रिया ने कहा कि सुशात राजा की तरह जीवन जीते थे। थाईलैंड यात्रा के लिए उन्होंने एक प्राइवेट जेट बुक किया था। रिया ने आजतक दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझसे पहले भी सुशांत 6 लड़कों के साथ थाइलैंड एक ट्रिप पर गए थे। इस यात्रा पर 70 लाख रुपए का खर्च आया था। सुशांत को कंट्रोल करने वाली‍ बात को भी रिया ने आधारहीन बताया।
 
मांगी सुरक्षा : दूसरी ओर, रिया ने जान का खतरा बताते हुए अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मुंबई पुलिस से रिया को सुरक्षा देने की अपील की है। इस बीच, मुंबई पुलिस रिया के घर पर पहुंच गई है। 
दूसरी ओर, कुछ समय पहले ही रिया के ट्‍विटर हैंडल से ट्‍वीट किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मीडिया के लोग मेरी बिल्डिंग के कंपाउंड में घुसे और मेरे पिता एवं चौकीदार को चोट पहुंचाई। राम मेरी बिल्डिंग का वॉचमैन है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह अपराध नहीं है?
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates: गोवा के स्वास्थ्य सेवा निदेशक कोरोना संक्रमित