शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana drug shocking revealation says her mentor used to sedate her so that she would not go to the cops
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (13:14 IST)

कंगना रनौट का खुलासा, मेरे ड्रिंक में ड्रग्स मिलाया जाता था ताकि मैं...

कंगना रनौट का खुलासा, मेरे ड्रिंक में ड्रग्स मिलाया जाता था ताकि मैं... - kangana drug shocking revealation says her mentor used to sedate her so that she would not go to the cops
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है। इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में सुशांत केस में ड्रग्स एंगल भी जुड़ चुका है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने भी अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। 
 
कंगना रनौट ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया कि कैसे उनके ड्रिंक्स में ड्रग्स मिक्स कर उन्हें पुलिस तक जाने से रोका जाता था। 
 
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है, मैं तब नाबालिग थी और मेरे मेंटर इतने खतरनाक बन चुके थे जो मेरी ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते ताकि मैं पुलिस के पास न जा सकूं। जब मैं सक्सेसफुल हो गई और मुझे फेमस फिल्मी पार्टियों में एंट्री मिलने लगी और तब मेरा सामना सबसे शॉकिंग और भयानक दुनिया व ड्रग्स, अय्याशी और माफिया जैसी चीजों से हुआ था।
 
कंगना रनौट ने आरोप जरूर बड़ा लगाया है लेकिन किसी का भी नाम नहीं लिया है। ऐसे में वे किस शख्स की बात कर रही हैं ये साफ नहीं हो पाया है। एक्ट्रेस का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो गया है।
 
कंगना ने ट्विटर पर लिखा है, 'यदि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बुलीवुड में एंट्री करे तो ए लिस्ट में शामिल कई लोग सलाखों के पीछे होंगे। यदि ब्लड टेस्ट होता है तो कई शॉकिंग खुलासे सामने आएंगे। उम्मीद करती हूं कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुलीवुड जैसे गटर की भी सफाई होगी।'
 
 
बता दें कि सुशांत के केस की जांच सीबीआई के साथ-साथ ईडी भी कर रही है। हाल ही में ईडी ने इस मामले में कई लोगों से गहन पूछताछ की और कुछ वॉट्सऐप चैट हाथ लगे, जो ड्रग्स वाले एंगल की ओर इशारा करते हैं और ईडी ने इस चैट्स को सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया है।