शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case siddharth pithani confesses to cbi rhea chakraborty 8 hard drives were destroyed
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (11:39 IST)

सुशांत केस : सिद्धार्थ पिठानी ने बताया, रिया चक्रवर्ती ने घर छोड़ने से पहले मिटाया था 8 ड्राइव का डाटा

सुशांत केस : सिद्धार्थ पिठानी ने बताया, रिया चक्रवर्ती ने घर छोड़ने से पहले मिटाया था 8 ड्राइव का डाटा - sushant singh rajput case siddharth pithani confesses to cbi rhea chakraborty 8 hard drives were destroyed
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है। इस केस में सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान कई नए और अहम खुलासे हुए हैं। खबरों के अनुसार सिद्धार्थ ने बताया कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ने से पहले कई हार्ड ड्राइव नष्ट कराए गए थे।

 
खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि 8 जून को रिया चक्रवर्ती सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं, लेकिन जाने से पहले रिया ने 8 हार्ड ड्राइव नष्ट कराए थे। 
 
बताया जा रहा है कि इस काम के लिए एक आईटी प्रोफेशनल को बुलाया गया था। हालांकि, आईटी प्रोफेशनल को किसने बुलाया था और उन हार्ड ड्राइव में क्या था, इसकी जानकारी नहीं मिली है।
 
वहीं सुशांत केस में अब नारकोटिक्स विभाग भी जुड़ गया है। हाल ही में एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि एक्टर के घर पर पार्टियां होती थीं और उन पार्टियों में ड्रग्स तक का इस्तेमाल होता था। साथ ही रिया चक्रवर्ती की एक चैट से भी ये सामने आया है कि एक्ट्रेस खुद भी उन ड्रग्स के बारे में पूरी जानकारी रखती थीं।
 
ये भी पढ़ें
टैटू बनवाते वक्त शहनाज गिल को लगा करंट, फिर ऐसा हुआ एक्ट्रेस का हाल, वीडियो वायरल