शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. When mother prakash kaur opened up on reports that Angry Sunny Deol Attacked Hema Malini With Knife after her marriage with his father dharmendra
Written By

क्या सनी देओल ने हेमा मालिनी पर चाकू से किया था हमला? धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने खोला था राज

क्या सनी देओल ने हेमा मालिनी पर चाकू से किया था हमला? धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने खोला था राज - When mother prakash kaur opened up on reports that Angry Sunny Deol Attacked Hema Malini With Knife after her marriage with his father dharmendra
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में से एक है। लेकिन जब दोनों ने शादी की, तो धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। उनसे उनके चार बच्चे हैं। सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां। एक्टर ने प्रकाश कौर से 19 साल की उम्र में शादी की थी।



कहा जाता है कि जब धर्मेंद्र के अफेयर और शादी के बारे में प्रकाश कौर को पता चला तो उन्होंने एक्टर को तलाक देने से साफ तौर से इनकार कर दिया था। इसके बाद धर्मेंद्र ने मुस्लिम धर्म अपनाकर हेमा मालिनी से 1979 में शादी की। हेमा से धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं- ईशा और आहना।



धर्मेंद्र के दूसरी शादी करने के फैसले से पूरा परिवार सदमे में चला गया था। कहा जाता है कि धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल तो इतना नाराज हुए थे कि उन्होंने हेमा मालिनी को चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। हालांकि, प्रकाश कौर ने इन सभी खबरों और अफवाहों को गलत बताया था।



एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने कहा था, “हर बच्चा चाहता है कि उसके पापा उसकी मां को ही सबसे ज्यादा प्यार करें। इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि वह दूसरी महिला को मार देगा, जो उसके पापा से प्यार करती है।” सनी की मां ने कहा, “मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं, लेकिन अपने बच्चों की नजर में मैं सबसे खूबसूरत महिला हूं। मैंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं। यह मेरा दावा है कि वह किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा सकते।”



सनी देओल और बॉबी देओल ने कभी भी अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी के बारे में बात नहीं की। हालांकि, सनी देओल से अपने रिश्‍तों को लेकर हेमा मालिनी कई बार कह चुकी हैं कि सब ठीक है। पिछले दिनों हेमा मालिनी की किताब ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ के लॉन्च के दौरान हेमा ने बताया था कि जब उनका एक्‍सीडेंट हुआ था तो सबसे पहले उन्‍हें देखने सनी देओल ही अस्‍पताल पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें
‘पठान’ में इस दमदार एक्टर से टक्कर लेते नजर आएंगे शाहरुख खान, अगले माह होगा फिल्म का ऐलान