मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hema malini denied on corona infected video viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जुलाई 2020 (14:23 IST)

हेमा मालिनी के कोरोना पॉजिटिव होने की आई खबरें, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई

हेमा मालिनी के कोरोना पॉजिटिव होने की आई खबरें, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई - hema malini denied on corona infected video viral
फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना वायरस इन दिनों कहर बरपा रहा है। हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के 3 और सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद कई सेलेब्स के बारे में कोरोना संक्रमित होने की खबरें आने लगी। इस बीच ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी की तबीयत खराब होने की भी चर्चा होने लगी।

 
हेमा मालिनी को लेकर खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। हेमा मालिनी की इस खबर को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन आ रहे हैं और लोग उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इस खबर पर हेमा मालिनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
 
हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है कि वह बिल्कुल ठीक हैं और स्वस्थ हैं। इस वीडियो में हेमा मालिनी कह रही हैं, 'राधे-राधे, मेरी तबियत ठीक नहीं है और मैं अस्पताल में एडिमट हूं। ऐसी खबर फैल रही है हर जगह, लेकिन मेरे चाहने वाले, सबको मैं ये कहना चाहती हूं कि मुझे कुछ नहीं हुआ। मैं बिल्कुल ठीक हूं और स्वस्थ हूं। आपकी कृपा से और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से मैं एकदम स्वस्थ हूं। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद।'
 
वहीं इससे पहले हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी एक ट्वीट करके इन खबरों का खंडन किया था। ईशा देओल ने लिखा था, 'मेरी मां हेमा मालिनी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मेरी मां की सेहत के बारे में फैल रही सभी खबरें केवल अफवाहें हैं। ऐसी खबरों पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है। आप सबके प्यार और दुलार के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।'
 
बता दें कि अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अनुपम खेर का परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया है। टीवी एक्टर पार्थ सामथान भी बीते दिन कोरोना का शिकार हो गए हैं।
 
ये भी पढ़ें
डॉक्टर की सलाह से उड़े गुप्ता जी के होश, थका देगा हंसा-हंसा कर यह जोक