बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushmita sen brother rajeev sen break silence on his marriage trouble with charu asopa
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जुलाई 2020 (13:35 IST)

सुष्मिता के भाई-भाभी के बीच शादी के एक साल बाद ही आई दरार, राजीब सेन बोले- कोई ब्रेन वॉश कर रहा

सुष्मिता के भाई-भाभी के बीच शादी के एक साल बाद ही आई दरार, राजीब सेन बोले- कोई ब्रेन वॉश कर रहा - sushmita sen brother rajeev sen break silence on his marriage trouble with charu asopa
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाभी, राजीव सेन और चारु असोपा की शादीशुदा जिंदगी में कुछ खटपट चल रही है। खबरें आ रही हैं कि दोनों अलग रहने लगे हैं। राजीव सेन दिल्ली में रह रहे हैं तो चारु मुंबई में। इसके अलावा दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं।

 
चारू असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। राजीव और चारू के बीच आ रही दरार की खबरें भी चारू के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ही सामने आ रही हैं। अब हाल ही में चारू ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने बताया है कि वो एक समझदार पत्नी हैं।
 
चारू ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर साझा की है उसमें लिखा है, 'चारू को कुछ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता क्योंकि वो लगभग परफेक्ट हैं। लोग उनसे बात कर सकते हैं और उनपर भरोसा भी कर सकते हैं। चारू एक बेहतरीन पर्सनैलिटी है, जो स्मार्ट है, दयालु है, सुंदर है और हॉट भी है।
 
वहीं एक इंटरव्यू में राजीव सेन ने कहा कि मैं अपने घर से बाहर क्यों निकलूंगा? ये सभी खबरें पढ़कर मुझे हंसी आ रही है। मेरे तीन घर हैं। एक मुंबई, एक दिल्ली और एक दुबई में। मुझे लगता है कि चारु का कोई करीबी उसका ब्रेनवॉश कर रहा है। चारु एक बहुत ही सिंपल और सीधी-सादी लड़की है। 
 
उन्होंने कहा, चारु के फ्रेंड सर्कल में से ही कोई है जो ऐसा कर रहा है। उम्मीद है कि चारु इन बातों पर ध्यान न दे और अपना रास्ता खुद चुने। अगर मुझे पता चलता है कि वह शख्स कौन है, तो मैं उसका नाम और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करूंगा। वह भी फैक्ट्स के साथ। अगर वह मुझपर निशाना साध सकते हैं तो मैं उनपर और सख्ती से निशाना साधूंगा।
 
गौरतलब है कि चारू असोपा और राजीव सेन ने सात जून 2019 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद 16 जून को पूरे परिवार के सामने इन दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी।
 
 
ये भी पढ़ें
हेमा मालिनी के कोरोना पॉजिटिव होने की आई खबरें, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई