रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anupam kher mother dulari health update actor thanks fans by posting video
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2020 (14:10 IST)

आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट हुईं अनुपम खेर की मां, एक्टर ने वीडियो शेयर कर दिया परिवार का हेल्थ अपडेट

Anupam Kher
बॉलीवुड इंडस्ट्री इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। जहां एक तरफ बहुत से दिग्गज कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। बीते दिनों अमिताभ बच्चन सहित उनके परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अनुपम खेर के घर में भी चार लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

 
अनुपम खेर ने रविवार को ट्वीट कर बताया था कि उनकी मां दुलारी समेत परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस ट्वीट के बाद से लोगों ने उनके परिवार के जल्द ठीक होने के लिए मैसेज भेजने शुरू कर दिए थे। अब अपने लेटेस्ट वीडियो में अनुपम ने लोगों को धन्यवाद देते हुए अपनी मां, भाई राजू और उनके परिवार का हेल्थ अपडेट दिया है।
 
उन्होंने बताया है कि मां दुलारी अब स्थिर हैं। उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा भाई, भाभी और भतीजी को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। अनुपम खेर ने बताया कि परिवार अच्छे डॉक्टर्स की निगरानी में है और जल्द ही सभी लोग ठीक हो जाएंगे। 
 
अनुपम खेर ने कहा कि दोस्तों आप सभी के मैसेज और दुआओं के लिए धन्यवाद। मैं आप सभी को एक-एक करके शुक्रिया नहीं कह पाया उसके लिए माफी। एक बात और कहना चाहता हूं कि घर पर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। इसे हल्के में न लें। यह काफी सीरियस मामला है। घर पर रहेंगे तो सुरक्षित रह सकेंगे। चार महीने का लॉकडाउन पीरियड गुजर चुका है। वैक्सीन के आने का इंतजार करिए। आप सभी का फिर से शुक्रिया।