गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amit sadh covid 19 test due to work with abhishek bachchan
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जुलाई 2020 (12:01 IST)

अमित साध ने कराया कोरोना टेस्ट, कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन के साथ की थी डबिंग

अमित साध ने कराया कोरोना टेस्ट, कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन के साथ की थी डबिंग - amit sadh covid 19 test due to work with abhishek bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती है। वहीं ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर उन लोगों से कोरोना टेस्‍ट कराने का आग्रह किया था जो पिछले 10 दिनों में जो उनके संपर्क में आए हैं।

 
इसके बाद एक्टर अमित साध ने भी अपना कोविड टेस्ट कराया है। दोनों ने एक साथ 'ब्रीद : इन टू द शैडो' में काम किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। अमित और अभिषेक को महामारी के बीच एक डबिंग स्टूडियो में कई बार देखा गया था।  
 
अमित साध ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सभी को हाय। आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद। मैं बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं। हालांकि मैं आज ऐहतियात के तौर पर आज कोरोना का टेस्ट करवाने जा रहा हूं। मेरी दुआएं मिस्टर बच्चन अभिषेक और उनके परिवार के साथ हैं। मैं उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।' 
 
बता दें कि अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रिकॉर्डिंग के लिए मशहूर साउंड एंड विजन डबिंग स्टूडियो को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। बीते दिनों अभिषेक बच्चन ने अपनी वेब सीरिज 'ब्रीद इन टू द शैडो' के लिए यहां रिकॉर्डिंग की थी।
 
ये भी पढ़ें
बच्चन परिवार के लिए ट्वीट कर बुरी तरह फंसीं जूही चावला, ट्रोल होने पर दी यह सफाई