बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kasauti zindagi kay actor parth samthan tested corona positive
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जुलाई 2020 (19:40 IST)

टीवी एक्टर पार्थ समथान भी आए कोरोना वायरस की चपेट में, रोकी गई 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग

Parth Samthan
कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस की चपेट में कई सेलेब्स भी आ रहे हैं। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार (जया बच्चन को छोड़कर) इस वायरस से संक्रमित हो चुका है। अब खबर है कि टीवी एक्टर पार्थ समथान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

 
पार्थ समथान 'कसौटी जिंदगी के' में अनुराग बासु के किरदार के लिए मशहूर हैं। कुछ ही दिनों पहले लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी गई थी। ऐसे में अब पार्थ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शो की शूटिंग को रोके जाने की भी खबर है। इसके अलावा पार्थ के एक और शो पवित्र भाग्य की शूटिंग भी रुक गई है।
दोनों शो की शूटिंग मशहूर स्टूडियो क्लिक निक्सन स्टूडियो में हो रही थी। इन दोनों शो के क्रू और एक्टर्स को कोरोना टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है वही क्लिक निक्सन स्टूडियो को सील कर दिया गया।
 
रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्थ अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया और वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पार्थ समथान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है।
 
पार्थ समथान ने लिखा, 'मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपने आपको टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं उन लोगों से भी गुजारिश करूंगा कि वह भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करना लें जो बीते दिनों में मेरे आसपास रहे हैं। बीएमसी मेरे साथ लगातार संपर्क में है और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों के बाद मैं सेल्फ क्वारंटीन में हूं।'
 
गौरतलब है कि स्टूडियो में 'कसौटी जिंदगी के' और 'पवित्र भाग्य' के अलावा नागिन, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य जैसे शोज की शूटिंग भी यहां हो रही थी। बालाजी टेलीफिल्म्स के सभी शो की शूटिंग को रोक दिया गया है। इसके अलावा इसी एरिया में पवित्र भाग्य की शूटिंग भी शुरू हुई थी।