मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan all four bunglows sealed after sanitization
Written By
Last Updated : रविवार, 12 जुलाई 2020 (19:28 IST)

अमिताभ बच्चन के चारों बंगले सील, कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित

अमिताभ बच्चन के चारों बंगले सील, कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित - amitabh bachchan all four bunglows sealed after sanitization
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार से पूरे परिवार के तीन बार टेस्ट हुए हैं। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित चारों बंगले को सील कर दिया है।

 
बीएमसी द्वारा चारों बंगले को कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। बीएमसी की टीम बंगले की जांच कर रही है। बच्चन परिवार के चार बंगले- जलसा, प्रतीक्षा, जनक और वत्स को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है और उन्हें सील कर दिया गया है।
 
बीएमसी ने सभी बंगलों में मौजूद स्टाफ को डिसइन्फेक्ट किया है और बाकी जरूरी इंस्पेक्शन भी किए गए हैं। चारों बंगलों में मेडिकल टीम भी मौजूद है और सभी बंगलों के स्टाफ को स्क्रीन भी किया गया है।
 
अमिताभ के घर पर काम करने वाले 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। ये लोग बच्चन परिवार के सीधे संपर्क में आए थे। हाई रिस्क कॉन्टैक्ट होने की वजह से इन सभी को जलसा और जनक में क्वारंटीन किया गया है। कुल 54 कर्मचारी हैं, जिनमें से 26 कर्मचारी लो रिस्क कन्टैक्ट में थे, इसलिए उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है।

खबरों के अनुसार बच्चन परिवार से जुड़े सूत्रों की मानें तो संभवत: अभिषेक के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। क्योंकि वे ही कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज की डबिंग के लिए स्टूडियो जा रहे थे। जबकि अमिताभ लॉकडाउन लगने के बाद से घर बाहर नहीं निकले। 
 
बताया जा रहा कि स्टूडियो में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। यह जानकारी सामने आने के बाद साउंड एंड डबिंग स्टूडियो आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
टीवी एक्टर पार्थ समथान भी आए कोरोना वायरस की चपेट में, रोकी गई 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग