रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhishek bachchan praise his co star amit sadh for breathe into the shadows
Written By
Last Updated : रविवार, 12 जुलाई 2020 (15:56 IST)

'ब्रीद: इन टू द शैडोज' में अमित साध के दमदार अभिनय की अभिषेक बच्चन ने की तारीफ

'ब्रीद: इन टू द शैडोज' में अमित साध के दमदार अभिनय की अभिषेक बच्चन ने की तारीफ - abhishek bachchan praise his co star amit sadh for breathe into the shadows
अमेजन प्राइम वीडियो का क्राइम ड्रामा 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' बीते दिन रिलीज़ हो चुकी है और इसे रोंगटे खड़े कर देनी वाली कहानी और एपिसोड के प्रत्येक मिनट में दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए खूब सरहाना मिल रही है।

सीरीज में कबीर सावंत के रूप में अमित साध की परफॉर्मेंस ने अभिषेक बच्चन का दिल जीत लिया है। अमित साध ने किरदार में ढलने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा, There is a madness to the method & a method to the madness!
 
वही, अमित के ट्वीट का जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने साझा किया, "भाई तुमने बहुत अच्छा काम किया। मेरी ओर से शुभकामनाएं।
 
दूसरे सीजन की घोषणा ने सभी के बीच हलचल पैदा कर दी थी और दर्शक बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे थे। कहना गलत नहीं होगा, निर्माता सभी की अपेक्षाओं पर खरे उतरे है और श्रृंखला एक बहुत बड़ी हिट साबित हो रही है। इस सीरीज के साथ अभिषेक बच्चन ने अपना डिजिटल डेब्यू भी किया है।
 
यह सीरीज अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई और निर्मित की गई है और मयंक शर्मा द्वारा रचित और निर्देशित की गई है। शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने चतुराई से लिखा है। इस सीरीज़ के साथ प्रशंसित अभिनेता अमित साध एक बार फिर वरिष्ठ निरीक्षक कबीर सावंत की अपनी पुरस्कार विजेता भूमिका में नज़र आएंगे। और साथ ही इस सीरीज़ में निथ्या मेनन और सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिका निभा रही है।