धर्मेंद्र ने ट्वीट कर बढ़ाया अमिताभ बच्चन का हौसला, बोले- साहसी छोटे भाई पर यकीन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पिछले 10 दिनों में खुद से मिलने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील भी की।
अभिताभ के फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने भी ट्वीट कर अमिताभ का हौसला बढ़ाया है।
Amit , get well soon. I am sure of my courageous younger brother......he will soon be fit and fine in a day or two ...Jaya, don’t worry...every thing will be fine my brave baby....Look after yourself and everyone at home.....Love you all......take care .
धर्मेंद्र ने ट्वीट किया, 'अमित, जल्दी ठीक हो जाओ। मुझे अपने साहसी छोटे भाई पर यकीन है... वह जल्द ही एक या दो दिन में फिट और ठीक हो जाएगा... जया, चिंता मत करो... हर चीज ठीक होगी मेरी बहादुर बच्ची... घर पर अपने आप को और सभी को देखें... लव यू ऑल... ध्यान रखना।'
Amit ji has tested positive & has been admitted to Nanavati hospital. I pray for his well being & I’m sure that with all our collective prayers, he will come out of this safely
इससे पहले हेमा मालिनी ने लिखा था, 'अमित जी का कोराना टेस्ट पॉजिटिव आया है और नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करती हूं और मुझे यकीन है कि हमारी सामूहिक प्रार्थनाओं के साथ, वह इससे सुरक्षित बाहर आएंगे।'
बता दें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का एसिम्टोमेटिक हैं। एसिम्टोमेटिक वैसे मरीज होते हैं जिनमें पहले से बीमारी के कोई भी लक्षण नजर नहीं आते या फिर बेहद हल्के लक्षण नजर आते हैं।अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही सिनेमा और राजनीतिक जगत से उनकी कुशलता के लिए संदेशों की बाढ़ आ गई।