शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan coron positive list of actor illness
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जुलाई 2020 (10:38 IST)

कोरोना से जंग लड़ रहे अमिताभ बच्चन दे चुके हैं इन बीमारियों को मात

कोरोना से जंग लड़ रहे अमिताभ बच्चन दे चुके हैं इन बीमारियों को मात - amitabh bachchan coron positive list of actor illness
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में चल रहा है। अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आम लोगों के साथ-साथ सिलेब्‍स भी उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना कर रहे हैं।

 
अमिताभ बच्चन पहले भी कई गंभीर बीमारियों से जूझ चुके हैं। इनमें से कुछ को वे मात दे चुके हैं। वहीं, कुछ से वे अब भी जूझ रहे हैं। वह लंबे वक्‍त से अलग-अलग तरह की दवाइयों का सेवन कर रहे हैं। कुछ महीनों के अंतराल पर उनका रेग्‍युलर हेल्‍थ चेकअप होता है।
अमिताभ बच्चन को हेपेटाइटिस-बी हुआ था, जिसके चलते उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो गया। वे टीबी को मात दे चुके हैं, लेकिन अस्थमा जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं।
1983 में आई फिल्म 'कुली' के एक सीन में पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन में अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हो गए थे। अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण बिग-बी के शरीर में खून की काफी कमी हो गई। जिसके बाद उन्हें चढ़ाने के लिए आनन-फानन में करीब 200 डोनर्स से 60 बोतल ब्लड इकट‌्ठा किया गया। इस दौरान हुई लापरवाही से एक हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित व्यक्ति का खून बिग बी को चढ़ा दिया गया। जिसके बाद वे भी हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित हो गए थे।
 
'कुली' के दौरान अमिताभ को मिली चोट बेहद खतरनाक थी. कुछ साल पहले उनके पेट में प्रॉब्लम हुई. डाइवर्टिक्युलाइटिस ऑफ स्मॉल इंटेस्टाइन नाम की इस बीमारी को ठीक करने के लिए अमिताभ ने सर्जरी करवाई। इसके चलते उनके पेट में तेज दर्द और पाचन तंत्र में गड़बड़ी पैदा हो जाती है।
 
अमिताभ बच्चन को अस्थमा की बीमारी भी है। अमिताभ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि साल 2000 में उन्हें टीबी डिटेक्ट हुआ था। हालांकि उन्होंने समय रहते दवा ली और एकदम ठीक हो गए।
ये भी पढ़ें
अनुपम खेर के घर भी पहुंचा कोरोना, मां समेत परिवार के 4 लोग कोविड-19 पॉजिटिव