सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. richa chadha slams troll accusing her being silent over sushant singh rajput death
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जुलाई 2020 (16:38 IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस में चुप रहने पर ऋचा चड्ढा हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस को आया गुस्सा

सुशांत सिंह राजपूत केस में चुप रहने पर ऋचा चड्ढा हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस को आया गुस्सा - richa chadha slams troll accusing her being silent over sushant singh rajput death
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में हलचल मची हुई है। एक्टर के सुसाइड को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जाहिर किया था। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सुशांत की मौत पर कुछ नहीं कहा था। इसी बात को लेकर यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

 
दरअसल, इंस्टाग्राम पर ऋचा ने एक तस्वीर अपलोड की हैंl इसपर एक ट्रोल ने कमेंट किया, 'सुशांत को न्याय दिलाने में तुम लोग इतने चुप क्यों हो? अगर ये तुम लोगों के साथ होता तो क्या तब भी तुम लोग ऐसे ही चुप बैठते?'
 
ट्रोलर के इस सवाल पर ऋचा ने लंबा पोस्ट लिखकर उसे करारा जवाब दिया है। ऋचा ने लिखा- 'हम लोग चुप कैसे हैं? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ऐसी सलाह देने की? तुम्हें पता है कि पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है और हर कोई बयान या क्लू देकर को-ऑपरेट कर रहा है।
 
तुम्हारे जैसे ट्रोल्स इस समय इस परेशानी में मेंटल हेल्थ को नजरअंदाज कर देते हैं, उनके सच्चे दोस्तों के पीछे पड़कर...उन्हें परेशान कर...किसलिए? और तुम खुद को डॉक्टर बताती हो? क्या होगा अगर तुम्हारे जैसे ट्रोलर्स के कारण किसी ने अपनी जान दे दी? क्या तुमपर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाना चाहिए? ये इशारे करना बंद करो कि लोग चुप्पी साध कर बैठ गए हैं। तुम उनकी (सुशांत की) यादों का अपमान कर रही हो।
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की आत्महत्या के मामले में पुलिस अब तक 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
 
ये भी पढ़ें
रेड बिकिनी में हिना खान ने ढाया कहर, BTS वीडियो वायरल