सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bangla actress koel mallick and family test positive for covid 19
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जुलाई 2020 (15:00 IST)

बांग्ला फिल्म एक्ट्रेस कोयल मलिक के पूरे परिवार को हुआ कोरोना

बांग्ला फिल्म एक्ट्रेस कोयल मलिक के पूरे परिवार को हुआ कोरोना - bangla actress koel mallick and family test positive for covid 19
देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बंगाली ‍फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस कोयल मालिक और उनका परिवार भी कोरोना से संक्रमित हो गया है।
 
इस बात की जानकारी कोयल ने एक ट्वीट के जरिए दी है। कोयल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बाबा, मां, राने और मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, हम सभी सेल्फ क्वारंटाइन में हैं।'
 
कोयल मलिक बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस हैं, उनके पति निश्पाल सिंह उर्फ राने जानेमाने प्रोड्यूसर हैं। कोयल के पिता रंजीत मलिक और मां दीपा मलिक भी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां हैं। कोयल हाल ही में मां बनी हैं, उन्होंने 5 मई को एक लड़के को जन्म दिया है।
 
कोयल मलिक को हाल ही में अपनी फिल्म 'मितिन माशी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटीक चॉयस का अवॉर्ड भी मिला था।उन्होंने साल 2003 में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। जल्द ही उनकी फ़िल्म 'मितिन माशी 2' आने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा को मिलने लगे फिल्मों के ऑफर, करण जौहर करेंगे लॉन्च!