अमिताभ में कोविड-19 के हल्के लक्षण, नानावटी अस्पताल ने दिया बयान
मुंबई। कोरोना वायरस महारानी की वजह से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है। उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण पाए गए हैं।
मुंबई के नानावती अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है, उन्हें हल्के लक्षण हैं। उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि दोनों में बीमारी के हल्के लक्षण थे और उन्होंने संक्रमण का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया था।
उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन जी और अभिषेक को हल्के लक्षण थे। उन्हें खांसी और बुखार था। उन्होंने रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया, जिसमें दोनों में संक्रमण की पुष्टि हुई। चूंकि वह (अमिताभ) अन्य रोगों से भी पीड़ित हैं इसलिए वह अस्पताल में भर्ती हो गए। वह ठीक हैं। आज नानावटी अस्पताल में भी उनकी जांच करवाई गई है।
रैपिड एंटीजन टेस्ट के तहत संक्रमण संबंधी जांच का परिणाम आरटीपीसीआर जांच की तुलना में तेजी से आ जाता है।
जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत पूरे बच्चन परिवार ने कोविड-19 की जांच करवाई है। बताया जा रहा है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि दोनों की स्वैप रिपोर्ट आज आने की संभावना है।