मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. juhi chawla trolled of her tweet wishing speedy recovery to bachchan family
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2020 (12:59 IST)

बच्चन परिवार के लिए ट्वीट कर बुरी तरह फंसीं जूही चावला, ट्रोल होने पर दी यह सफाई

बच्चन परिवार के लिए ट्वीट कर बुरी तरह फंसीं जूही चावला, ट्रोल होने पर दी यह सफाई - juhi chawla trolled of her tweet wishing speedy recovery to bachchan family
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लोग उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। सेलेब्स, नेता, खेल जगत की हस्तियां भी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रही हैं।

 
इस बीच जूही चावला ने भी बच्चन फैमिली के जल्द ठीक होने को लेकर ट्वीट किया। लेकिन इस ट्वीट में वो कुछ ऐसा लिख गईं कि लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल कर दिया। दरअसल जूही चावला ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अमित जी, अभिषेक और आयुर्वेदा जल्दी ठीक हो जाएंगे, देखिएगा।'

सोशल मीडिया यूजर को लगा कि जूही ने आराध्या की जगह आयुर्वेद लिख दिया। इसी चीज को लेकर जूही चावला को ट्रोल किया गया। बाद में जूही चावला ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया और अपनी सफाई पेश करते हुए नया ट्वीट लिखा।
जूही चावला ने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा, अमित जी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या... हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने के कामना करते हैं। मेरा पहले वाला ट्वीट टाइपो एरर नहीं था। वहां मेरा मतलब आयुर्वेद से था जो तेजी से ठीक होने में मदद करेगा।'

हालांकि कई लोगों को जूही चावला की ये सफाई रास नहीं आई। एक यूजर ने एक्ट्रेस पर सवाल उठाते हुए लिखा- तो फिर अपने ट्वीट को डिलीट क्यों किया? वहीं कुछ यूजर्स जूही चावला के सपोर्ट में भी दिखे।
 
बता दें कि 11 जुलाई को देर रात अमिताभ बच्चन ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद रविवार को ऐश्वर्या राय और आराध्या की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। अमिताभ और अभिषेक को मुंबई के नानावटी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वहीं आराध्या और ऐश्वर्या होम आइसोलेशन में हैं।
 
ये भी पढ़ें
आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट हुईं अनुपम खेर की मां, एक्टर ने वीडियो शेयर कर दिया परिवार का हेल्थ अपडेट