शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 Live Updates: 27 August
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (00:23 IST)

कोरोनावायरस Live Updates: महाराष्ट्र में 14,718 नए मामले, 355 मरीजों की मौत, 9,136 मरीज स्वस्थ हुए

कोरोनावायरस Live Updates: महाराष्ट्र में 14,718 नए मामले, 355 मरीजों की मौत, 9,136 मरीज स्वस्थ हुए - Covid-19 Live Updates: 27 August
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा 33 लाख के पार हो गया और मृतकों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई। कोविड-19 से जुड़ी हर जानकारी...

12:22 AM, 28th Aug
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 14,718 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,33,568 हो गई। इसके अलावा 355 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,444 तक पहुंच गई।

06:29 PM, 27th Aug
उत्तरप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। चिकित्सकीय सलाह पर 56 वर्षीय कैबिनेट मंत्री अपने आवास पर ही पृथकवास में चले गए हैं। सिंह ने हिन्दी में ट्वीट किया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवाई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और चिकित्सकों की सलाह से मैं खुद घर पर पृथकवास में हूं। उन्होंने कहा कि मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें।

04:35 PM, 27th Aug
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,463 नए मामले सामने आए, जबकि 76 और मरीजों की मौत के साथ गुरुवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,217 हो गया।

03:35 PM, 27th Aug
-पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू पूर्ण लॉकडाउन के दौरान कोलकाता में आम जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं राज्य के कुछ जिलों में लॉकडाउन पाबंदियों के उल्लंघन के मामले भी सामने आए।
-लॉकडाउन के चलते आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी निजी सार्वजनिक परिवहन, सरकारी और निजी कार्यालय, बैंक तथा अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
-कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन बंद रहा जबकि लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया। इसके अलावा नौका सेवाएं भी बंद रहीं।
-लॉकडाउन के दायरे से बाहर रखी गईं जरूरी सेवाएं जैसे दवा की दुकानें और स्वास्थ्य केन्द्र खुले रहे। पेट्रोल पंपों को भी लॉकडाउन में खोले रखने की अनुमति है।
-राज्य में मार्च में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का पहला चरण लागू होने के बाद से स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं।
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 55 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर 2,964 हो गई।
-इसके अलावा 2,974 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,47,775 हो गई है।

03:31 PM, 27th Aug
-पुडुचेरी में को कोरोना वायरस संक्रमण के 511 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 12,434 हो गई है। इसके अलावा 10 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 190 तक पहुंच गई है।

02:29 PM, 27th Aug
-गोवा के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉक्टर जॉस डसा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें पणजी के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जॉस को खांसी और जुकाम की शिकायत के बाद बुधवार को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

01:00 PM, 27th Aug
-महाराष्ट्र में 24 घंटे 106 और पुलिसकर्मी कोरोनावायरस पॉजिटिव हो गए, जबकि की मौत भी हो गई। -उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक 14 हजार 295 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 11 हजार 545 रिकवर हो चुके हैं, जबकि 146 की मौत हो चुकी है। 

12:28 PM, 27th Aug
-अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 143 नए मामले सामने आए हैं। नये मरीजों में 23 सुरक्षा बल के जवान हैं और एक स्वास्थ्यकर्मी है। इसके साथ ही राज्ये में संक्रमितों की कुल संख्या 3,555 हो गई है।

12:25 PM, 27th Aug
-महाराष्ट्र के औरंगादबाद केंद्रीय कारागार के कैदियों ने कोरोना वायरस के कारण लागू प्रतिबंधों में जून में ढील दिए जाने के बाद से अब तक 2,000 साड़ियां बुनी हैं।
-द अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) के मुताबिक अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 1000 से अधिक कैदियों की मौत हो चुकी है।
-कोविड नियमों के पालन को लेकर हुए विवाद के बाद ईयू व्यापार प्रमुख फिल होगन ने दिया इस्तीफा।
 

10:56 AM, 27th Aug
-पीएम मोदी के बचपन के मित्र रमणीकभाई भावसार की कोरोनावायरस से मौत।

09:29 AM, 27th Aug
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 75,760 नए मामले सामने आए, 1,023 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,10,235। इनमें से 7,25,991 एक्टिव मामले, 25,23,771 स्वस्थ और 60,472 की मौत।
-देश में पिछले 24 घंटों में 56,013 लोगों ने कोरोनावायरस को दी मात, रिकवरी रेट बढ़कर 76.24% हुआ, डेथ रेट घटकर 1.83% पर पहुंचा।


08:55 AM, 27th Aug
-राजस्थान में कोरोनावायरस की वजह से बंद सभी मंदिर 7 सिंतबर से फिर भक्तों के लिए खुलेंगे।
-सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क समेत सभी नियमों का करना होगा पालन।
-राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 74670 हो गई, जिनमें से 14099 एक्टिव मामले हैं। इस महामारी से अब तक 992 की मौत।

07:54 AM, 27th Aug
-असम में 3 और विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई सहित राज्य में कोविड-19 संक्रमित विधायकों की संख्या 16 हो गई है।

07:54 AM, 27th Aug
कोरोनावायरस काल में टूटी Indore की 100 साल पुरानी झांकियों की परंपरा

07:53 AM, 27th Aug
-दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 न केवल फेफड़े को बल्कि करीब सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है और प्रारंभिक लक्षण छाती की शिकायत से बिल्कुल असंबंधित हो सकते हैं।
-उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अन्य अंगों को शामिल करने के लिए, बस सांस के लक्षणों के आधार पर हल्के, मध्यम और गंभीर श्रेणियों में मामलों के वर्गीकरण पर फिर से विचार करने की जरूरत है।
-विशेषज्ञों ने कई ऐसे उदारहण दिए जहां मरीज को बिना लक्षण वाला या हल्के कोविड वाला बताया गया लेकिन उनमें फेफड़े के बजाय अन्य जानलेवा परेशानियां थीं।

07:53 AM, 27th Aug
-बुधवार देर रात तक संक्रमण के 71 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33 लाख के पार हो गया तथा करीब 969 और कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई।
-स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 76.24 प्रतिशत से सुधरकर 76.26 फीसदी पर पहुंच गई। मृत्यु दर भी घटकर 1.83 फीसदी रह जाने से भी राहत मिली है।