गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Coronavirus Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (00:29 IST)

India Coronavirus Update : देश में Corona के मामले 33 लाख के पार, रिकवरी दर में हुआ सुधार

India Coronavirus Update : देश में Corona के मामले 33 लाख के पार, रिकवरी दर में हुआ सुधार - India Coronavirus Update
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और बुधवार देर रात तक संक्रमण के 71 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33 लाख के पार हो गया तथा करीब 969 और कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई। वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और आज फिर रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज की गई।

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 71,010 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 33,02,764 तथा मृतकों की संख्या 60,581 हो गई है। चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नए मामलों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज रिकॉर्ड 15,428 मरीज बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़कर 7,22,695 पहुंच गए।

इस दौरान 51,561 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों का आंकड़ा 25,18,813 पर पहुंच गया। इसके कारण स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 76.24 प्रतिशत से आज सुधरकर 76.26 फीसदी पर पहुंच गई। मृत्यु दर भी घटकर 1.83 फीसदी रह जाने से भी राहत मिली है।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 14,888 नए मामले सामने आए। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 10830, कर्नाटक में 8580, तमिलनाडु में 5958, उत्तर प्रदेश में 5640, ओडिशा में 3371, पश्चिम बंगाल में 2974, केरल में 2476, बिहार में 2163, दिल्ली में 1693, पंजाब में 1513, हरियाणा में 1397, गुजरात में 1197, मध्य प्रदेश में 1064 तथा छत्तीसगढ़ में 1045 नए मामले सामने आए।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 14,888 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 7,18,711 पहुंच गई। राज्य में इस दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई और इस दौरान 7,637 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 5,22,427 पहुंच गई है। इस दौरान 295 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,089 हो गई है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक गिरावट के साथ 72.68 फीसदी हो गई जो मंगलवार को 73.14 प्रतिशत पहुंच गई थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर कल के 3.23 प्रतिशत से घटकर 3.21 फीसदी रह गई। चिंता की एक और बात यह भी है कि राज्य में आज सक्रिय मामलों में 6,952 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,72,873 पहुंच गई।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 1154 घटकर 52,128 हो गई है तथा 6721 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 332,454 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 287 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 49,575 हो गए हैं तथा इस महामारी से 3059 लोगों की मौत हुई है जबकि 144,754 मरीज ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के 27349 सक्रिय मामले हैं तथा 2909 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 114,543 लोग स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 25,685 सक्रिय मामले हैं और 780 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 85223 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। ओडिशा में मरीजों की संख्या 198 बढ़ने से सक्रिय मामले 24333 हो गए। राज्य में 2545 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 59470 हो गई है जबकि 428 लोगों की मौत हुई है।

केरल में सक्रिय मामले बढ़कर 21296 हो गए तथा 1456 लोगों के स्वस्थ होने से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 40339 हो गई है। राज्य में अब तक 244 लोगों की मौत हुई है। बिहार में 1676 मरीज कम हुए हैं और अब यहां सक्रिय मामलों की संख्या 19716 हो गई है। राज्य में 519 लोगों की मौत हुई है जबकि 104,301 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

गुजरात में सक्रिय मामले 14,641 हैं तथा 2928 लोगों की मौत हुई है और 71236 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 14254 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 29145 हो गई है जबकि अब तक 1178 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले की तादाद में 372 की वृद्धि होने से यह संख्या 11,998 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4330 हो गई है तथा अब तक 147743 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1265, राजस्थान में 980, जम्मू-कश्मीर में 638, हरियाणा में 623, झारखंड में 347, असम में 260, छत्तीसगढ़ में 221, उत्तराखंड में 213, पुड्डुचेरी में 172, गोवा में 157, त्रिपुरा में 83, चंडीगढ़ में 40, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 37, हिमाचल प्रदेश में 30, लद्दाख में 24, मणिपुर में 24,नगालैंड में नौ, मेघालय में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार के करीब पहुंचा