बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bihar Coronavirus Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अगस्त 2020 (23:27 IST)

Bihar Coronavirus Update : बिहार में Corona से 9 और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 126990 हुई

Bihar Coronavirus Update : बिहार में Corona से 9 और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 126990 हुई - Bihar Coronavirus Update
पटना। बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 653 तक पहुंच गई। इसके साथ ही इस रोग से अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 126990 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से पटना में 9 और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 653 हो गई। बिहार में मंगलवार शाम 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोनावायरस संक्रमण के 2163 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 126990 हो गए हैं।

इन 2163 नए मामलों में पटना जिले के 339, पूर्वी चंपारण के 132, मुजफ्फरपुर के 124, अररिया के 117, मधुबनी एवं सारण के 97-97, पूर्णिया के 93, बेगूसराय के 76 मामले शामिल हैं। बिहार में अब तक सबसे ज्यादा 19721 मामले पटना जिले में आए हैं। उसके बाद मुजफ्फरपुर में 5506, भागलपुर में 4987, बेगूसराय में 4967 मामले आए हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 102590 नमूनों की जांच की गई और कोरोनावायरस संक्रमित 2234 मरीज ठीक हुए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
UN Security Council में पाकिस्तान के 5 बड़े झूठ बेनकाब, भारत ने दिया करारा जवाब