• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme court cgi dy chandrachud says sc decisions will available in indian languages including hindi
Written By
Last Modified: रविवार, 22 जनवरी 2023 (23:49 IST)

अब हिन्दी में भी उपलब्ध होगी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी, PM मोदी ने की CJI की तारीफ

Supreme court
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी हिन्दी समेत देश की अन्य भाषाओं में भी उपलब्‍ध कराने के संबंध में भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की पैरवी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। सीजेआई ने कहा था कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी हिन्दी समेत देश की अन्य भाषाओं में मिलने लगेंगी। 
 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि हाल में एक कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने की बात कही। उन्होंने इसके लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग का भी सुझाव दिया। यह एक प्रशंसनीय विचार है, जो कई लोगों की मदद करेगा।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में ‘बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश के संबोधन के संबंधित वीडियो क्लिप को भी शेयर किया।
अतीत में प्रधानमंत्री ने न्यायिक निर्णयों को क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराकर आम आदमी के लिए अधिक सुलभ बनाने की लगातार हिमायत की है।
 
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत में कई भाषाएं हैं, जो हमारी सांस्कृतिक जीवंतता को बढ़ाती हैं। केंद्र सरकार भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रयास कर रही है, जिसमें इंजीनियरिंग और चिकित्सा जैसे विषयों को अपनी मातृभाषा में पढ़ने का विकल्प शामिल है।

इनपुट भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
UP : उन्नाव में काल बनकर दौड़ा डंपर, 2 महिलाओं को रौंदते हुए कार पर पलटा, 6 की मौत