• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI ने किया अलर्ट, तो बंद हो सकता है ATM Card
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (09:36 IST)

SBI ने किया अलर्ट, तो बंद हो सकता है ATM Card

State Bank of India Alert | SBI ने किया अलर्ट, तो बंद हो सकता है ATM Card
अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और आप एटीएम कार्ड का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। SBI ने ATM Card को लेकर अपने ग्राहकों अलर्ट किया है।
 
SBI ने सोशल मीडिया पर अपने ग्राहकों को कहा कि 31 दिसंबर, 2019 तक मैग्नेटिक स्‍ट्रिप वाले डेबिट कार्ड को बदलकर इससे सुरक्षित ईएमवी चिप वाला कार्ड और पिन आधारित एसबीआई डेबिट कार्ड लेने के लिए अपने होम ब्रांच में आवेदन करें।
एसबीआई ने यह भी कहा है कि जिन ग्राहकों नए ईवीएम चिप वाले कार्ड जारी करवा लिए हैं, वे उन्हें एक्टिव करवा लें। क्योंकि पुराने स्ट्रिप वाले कार्ड से वे लेन-देन नहीं कर सकेंगे। बैंक ने कहा कि गारंटीड ऑथेंटिसिटी, ऑनलाइन पेमेंट के लिए पहले से अधिक सुरक्षित और फर्जीवाड़े से खुद को सुरक्षा प्रदान करें।
ये भी पढ़ें
मुश्किलों में मददगार बन सकता है आपात नंबर ‘112’, पढ़िए पूरी जानकारी