• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. How to transfer your SBI account from one branch to another online : Step by step guide
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (20:12 IST)

SBI के खाताधारक घर बैठे बदल सकते हैं ब्रांच, जानिए आसान प्रक्रिया

SBI के खाताधारक घर बैठे बदल सकते हैं ब्रांच, जानिए आसान प्रक्रिया - How to transfer your SBI account from one branch to another online : Step by step guide
अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक (state bank of india) में खाता है और आप अपनी शाखा एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।
 
बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर की सुविधा दी है। इस सुविधा का लाभ केवल वही ग्राहक उठा सकेंगे जिनका अपने बैंक अकाउंट का नो योर क्‍लाइंट (KYC) अपडेटेड है। 
 
ऑनलाइन प्रक्रिया से ब्रांच ट्रांसफर की सुविधा तभी पूरी हो सकेगी जब आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर होगा। ऐसा होने के बाद आप आप एसबीआई में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
 
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद नेट बैंकिंग लॉगिन करना होगा। अपने खाते के होम पेज पर 'ई-सर्विस' के बटन पर क्लिक करें। 'ई-सर्विसेज' सेक्शन में बाईं तरफ आपको 'बचत खाते के स्थानांतरण' का का ऑप्शन दिखाई देगा।
 
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर आपको एसबीआई में उपलब्ध खाते दिखाई देंगे। आप जिस खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे चुनें। फिर एसबीआई की दूसरी शाखा का ब्रांच कोड डालें।
 
- इसके बाद 'गेट ब्रांच नेम' टैब को क्लिक करें। इसके बाद शाखा का नाम, उस शाखा का कोड के नीचे दिए गए बॉक्स में दिखेगा।यह कोड वहां से चुन लें। अगर आप पहले से ही शाखा कोड जानते हैं तो उसे भर सकते हैं। 'नियम और शर्तें' पढ़ने के बाद एक्सेप्ट पर टिक करके सबमिट कर दें।
 
- सबमिट होते ही आपको नई शाखा का नाम और कोड दिखेगा। इसमें आप अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं। पूरी जानकारी एक फिर चेक करें। यदि सबकुछ सही है तो कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
 
- इसके बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको डालना होगा' जब आप 'कन्फर्म' पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा।
 
- इस पर ट्रांसफर कंफर्मेशन मैसेज, आपकी मौजूदा शाखा और उस शाखा का विवरण होगा। इस पर आपने अपना खाता ट्रांसफर किया है।
 
-एसबीआई में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर का प्रोसेस पूरी होने के बाद एक हफ्ते के अंदर यह नई ब्रांच में पहुंच जाएगा और आप वहां से बैंकिंग कार्यों को पूरा कर सकेंगे।