मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. Smart phones Qualcomm chip sets
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अगस्त 2019 (18:46 IST)

आपके स्मार्टफोन में 'बग' से हैकिंग का खतरा, जानिए कैसे बचें

आपके स्मार्टफोन में 'बग' से हैकिंग का खतरा, जानिए कैसे बचें - Smart phones Qualcomm chip sets
क्वॉलकॉम चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में एंड्रॉयड स्मार्टफोन में होता है। क्वॉलकॉम ने इन यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। क्वॉलकॉम ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि एक बग (जिसका कोड नेम CVE-2019-10540 है) ने बहुत से चर्चित चिप सेट को प्रभावित किया है। कंपनी ने बताया कि बग से स्नैपड्रैगन 855, 845, 730, 710, 675 और कई प्रोसेसर को प्रभावित हुए हैं।
 
कंपनी के मुताबिक क्वॉलकॉम टेक्नोलॉजी ने ओईएम के लिए फिक्स जारी कर दिया है। कंपनी का कहना है कि हम यूजर्स को इसकी जानकारी दे देंगे कि उन्हें कब डिवाइस अपडेट करना है। यानी क्वॉलकॉम की ओर से इस दिक्कत को दूर कर दिया गया है, लेकिन यूजर्स को अभी भी इस पैच के लिए इंतजार करना होगा। उन्हें अगले सिक्योरिटी अपडेट के साथ इस समस्या से राहत मिलेगी। 
 
अपने स्मार्टफोन का कैसे करें बचाव : सिक्योरिटी बग और दिक्कतें हर महीने सामने आती हैं। यूजर्स को इस समस्याओं के बचने के लिए हर महीने अपने फोन को अपडेट करते रहना चाहिए। क्वॉलकॉम बग से होने वाली परेशानियों के लिए एडवायजरी जारी करता रहता है।
ये भी पढ़ें
अनुच्छेद 370 : कश्मीर में ईद पर दिखा अलग रंग, कंटीले तारों के घेरे में हुई नमाज