• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. how to set Whatsapp fingerprint Lock
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 नवंबर 2019 (18:37 IST)

ऐसे करें WhatsApp में Fingerprint Lock की सेटिंग

ऐसे करें WhatsApp में Fingerprint Lock की सेटिंग - how to set Whatsapp fingerprint Lock
हाल ही में WhatsApp ने एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए Fingerprint Lock का नया सेटअप जारी किया था।
 
इससे WhatsApp पर Fingerprint Lock लगा सकते हैं ताकि आपके मैसेज और चैट को कोई देख नहीं सके। इसके लिए आपके मोबाइल में कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर होना चाहिए।
 
इसके अलावा आपको  WhatsApp को प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट करना होगा। आप ऐसे WhatsApp में Fingerprint Lock को सेट कर सकते हैं। Fingerprint Lock एक्टिव करने बाद भी ऐप के लॉक रहने पर भी आप कॉल का जवाब दे सकेंगे।
 
Android स्मार्ट फोन पर आप ऐसे Fingerprint Lock को ऑन कर सकते हैं।
सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें। 
WhatsApp में More options > Settings > Account > Privacy
नीचे तक स्क्रोल करें और फ़िंगरप्रिंट लॉक पर टैप करें।
- इसमें Unlock with fingerprint को ऑन करें।
- अपना फ़िंगरप्रिंट कन्फर्म करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को टच करें।
- इसमें आप चुन सकते हैं कि कितनी देर में आपसे फिंगरप्रिंट से अनलॉक करने के बारे में पूछा जाए।
 
Fingerprint Lock को ऐसे कर सकते हैं disable
- WhatsApp को ओपन करें। 
- More options  > Settings > Account > Privacy पर टेप करें।
- नीचे तक स्क्रोल कर और Fingerprint Lock पर टेप करें। 
- Unlock with fingerprint को ऑफ कर दें।
ये भी पढ़ें
Xiaomi ने लांच किए 108MP पेंटा कैमरा सेटअप वाले Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro