गणतंत्र दिवस पर स्पाइसजेट की बड़ी घोषणा
मुंबई। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर लो कॉस्ट कैरियर स्पाइसजेट ने हाई यात्रा के लिए बड़ी घोषणा की है। कुछ चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कंपनी ने डिसकाउंट देने की घोषणा की है।
यह ऑफर 27 जनवरी आधी रात तक के लिए है। इस ऑफर के तहत बुक किए टिकटों पर 1 फरवरी से लेकर 12 अप्रैल तक यात्रा कर सकते हैं। यह ऑफर पहले आओ, पहले पाओ के सिद्धात के तहत है, जिसमें टिकट नॉन रिफंडेबल होगा।
स्पाइसजेट का कहना है कि घरेलू उड़ानों के लिए टिकट की शुरुआत 826 रुपए है। इसमें टैक्स वगैरह अतिरिक्त लगेंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकटों की शुरुआत 3026 रुपए हैं।