बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonali Phogats death mystery complicated, murder case filed against 2 people
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (17:50 IST)

सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझी, 2 लोगों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

tiktok star sonali phogat
नई दिल्ली। भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। गोवा पुलिस ने फोगाट की मौत के मामले में 2 लोगों सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी पर हत्या के आरोप का मामला दर्ज किया है। ये दोनों ही 22 अगस्त को गोवा में सोनाली के साथ थे। 
 
पुलिस के मुताबिक हरियाणा के हिसार की रहने वाली सोनाली की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। सोनाली के परिवार की शिकायत पर गोवा पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सांगवान और  वासी को आरोपी बनाया गया है। 
 
शुरुआती जानकारी में बताया गया था कि सोनाली को संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ा था। फोगाट को मंगलवार की सुबह नार्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बहन की उनके दो साथियों ने हत्या की है। रिंकू ने कहा था कि परिवार पोस्टमॉर्टम की अनुमति तभी देगा जब गोवा पुलिस दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेगी।
 
सोनाली के भाई रिंकू ने यह भी दावा किया था कि उसकी बहन की मौत के बाद उनके हरियाणा स्थित फार्महाउस से सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण सामान गायब हो गया।
ये भी पढ़ें
रेल यात्रा में WhatsApp पर ऐसे करें अपना फूड ऑर्डर, IRCTC ने शुरू की फूड डिलीवरी सेवा