गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. This is how to order your food on WhatsApp in rail travel
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (20:51 IST)

रेल यात्रा में WhatsApp पर ऐसे करें अपना फूड ऑर्डर, IRCTC ने शुरू की फूड डिलीवरी सेवा

रेल यात्रा में WhatsApp पर ऐसे करें अपना फूड ऑर्डर, IRCTC ने शुरू की फूड डिलीवरी सेवा - This is how to order your food on WhatsApp in rail travel
कई बार जल्‍दबाजी में सफर करने से पहले खाने की व्‍यवस्‍था नहीं हो पाती है। ऐसे में अब ट्रेन में व्‍हाटसऐप की मदद से खाना ऑर्डर करने की व्‍यवस्‍था शुरू की गई है। ऑर्डर कीजिए और खाना आपकी सीट पर आ जाएगा।
IRCTC की फूड डिलीवरी सर्विस Zoop ने यूजर्स को WhatsApp चैटबॉट सर्विस देने के लिए Jio Haptik के साथ पार्टनरशिप की है, जो यूजर्स को सफर के दौरान सिर्फ पीएनआर नंबर का इस्तेमाल करके आसानी से ट्रेन की सीट पर ही खाना ऑर्डर करने की सुविधा देगी।

इतना ही नहीं, WhatsApp पर रीयल-टाइम फूड ट्रैकिंग की भी कर सकते हैं और साथ ही फीडबैक दे सकते हैं। जानते हैं WhatsApp के जरिए कैसे होगा खाना आर्डर।

Step 1: व्हाट्सऐप पर जाकर Zoop चैटबॉट नंबर +91 7042062070 पर टेक्स्ट मेसेज कर सकते हैं। इस नंबर पर चैट कर सकते हैं। इसके अलावा आप Zoop के साथ चैट शुरू करने के लिए [https://wa.me/917042062070] (ब्रैकेट के बिना) नेविगेट कर सकते हैं।
Step 2: अपने फोन पर व्हाट्सएप खोलें और Zoop नंबर +91 7042062070 पर केवल 'Hi' लिखकर भेजें।
Step 3: इसके बाद ज़ूप से एक जवाब मिलेगा, जिसमें पूछा जाएगा कि आप फूड ऑर्डर करना चाहते हैं, पीएनआर स्टेटस चेक करना चाहते हैं, ऑर्डर ट्रैक करना चाहते हैं।
Step 4: खाना ऑर्डर करने के लिए आपको Order a Food के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 5: अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर देना होगा।
Step 6: आपको पीएनआर और अन्य डिटेल्स की पुष्टि करना होगी।
Step 7: डिटेल सही होने की पुष्टि के उस स्टेशन को चुनने के लिए कहा जाएगा जहां आप अपना भोजन चाहते हैं।
Step 8: स्टेशन चुनने के बाद उस रेस्तरां को चुनना होगा जहां से खाना आर्डर करना चाहते हैं।
Step 9: मेनू में जाकर खाना चुनें।
Step 10: ऑर्डर करने के बाद आपको ऑर्डर डिटेल्स मिल जाएगी। इसके बाद आप UPI, नेटबैंकिंग जैसी सेवाओं से पेमेंट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सितंबर के पहले सप्ताह में विदा हो सकता है मानसून, देश में 9% ज्यादा बारिश