गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sonali Phogat's brother told a painful story
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 अगस्त 2022 (23:51 IST)

Sonali Phogat Case : सोनाली के भाई ने बताई दर्दनाक कहानी, लगाए गंभीर आरोप...

Sonali Phogat Case : सोनाली के भाई ने बताई दर्दनाक कहानी, लगाए गंभीर आरोप... - Sonali Phogat's brother told a painful story
पणजी। भाजपा की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के भाई ने गोवा पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दावा किया गया है कि उनकी बहन की हत्या उनके 2 सहयोगियों ने की है। फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने हालांकि आरोप लगाया कि मौत से कुछ समय पहले सोनाली ने अपनी मां, बहन और एक अन्य रिश्तेदार से बात की थी और इस दौरान वह परेशान थी और उन्होंने अपने 2 सहयोगियों के खिलाफ शिकायत की थी।

इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य पुलिस फोगाट की मौत के मामले की विस्तृत जांच कर रही है। सावंत ने कहा कि चिकित्सकों और गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह की राय के मद्देनजर प्रारंभिक तौर पर ऐसा लगता है कि सोनाली फोगाट की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई।

फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने हालांकि आरोप लगाया कि मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगाट ने अपनी मां, बहन और एक अन्य रिश्तेदार से बात की थी और इस दौरान वह परेशान थी और उन्होंने अपने 2 सहयोगियों के खिलाफ शिकायत की थी।

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में उनके (फोगाट के) फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण चीजें उनकी मौत के बाद गायब हो गई हैं। हरियाणा में हिसार से भाजपा नेता फोगाट (42) को उत्तरी गोवा के अंजुना में सेंट एंथोनी अस्पताल में मंगलवार सुबह मृत अवस्था में लाया गया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि आशंका है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। अंजुना पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। फोगाट के परिजन मंगलवार की रात गोवा पहुंचे। ढाका ने गोवा में अंजुना पुलिस में दायर अपनी शिकायत में दावा किया कि फोगाट के दो सहयोगियों ने गोवा में उनकी हत्या कर दी।

ढाका ने अंजुना पुलिस थाने के बाहर कहा, (फोगाट के अपनी मां से बात करने के बाद) हमने उन्हें उनसे दूर रहने और अगले दिन हिसार लौटने के लिए कहा था। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, अगर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है, तो हम गोवा में पोस्टमॉर्टम नहीं करने देंगे।

ढाका ने कहा कि परिवार के सदस्य दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) या जयपुर में एम्स में पोस्टमॉर्टम कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा, वह पिछले 15 वर्षों से भाजपा की नेता थीं। हम प्रधानमंत्री से भी अपील करेंगे कि उन्हें न्याय दिलाने में हमारी मदद करें।

इस बीच मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि वह इस विषय पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जसपाल सिंह से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, गोवा पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इससे पूर्व पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने बताया कि फोगाट 22 अगस्त को गोवा पहुंची थीं और अंजुना इलाके के एक होटल में ठहरी हुई थीं। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे उन्हें होटल से अस्पताल ले जाया गया।

डीजीपी जसपाल सिंह ने मंगलवार को बताया था कि फोगाट ने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया था कि मामले में किसी साजिश का कोई संदेह नहीं है।

हालांकि फोगाट के परिवार ने उनकी मृत्यु की परिस्थितियों पर सवाल उठाया है और हरियाणा में विपक्षी दलों ने मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराये जाने की मांग की है। डीजीपी ने बताया था कि फोगाट के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों के बारे में पता चल पाएगा।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : इंस्‍टाग्राम
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी कर्नल दिए थे 30000 रुपए, LOC पर पकड़े गए फिदायीन हमलावर का खुलासा, बताया कौन था टारगेट?