• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. indian army caught fidayeen attacker from pakistan loc rajouri pakistani army gave 30000 for mission
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (00:56 IST)

पाकिस्तानी कर्नल ने दिए थे 30000 रुपए, LOC पर पकड़े गए फिदायीन हमलावर का खुलासा, बताया कौन था टारगेट?

पाकिस्तानी कर्नल ने दिए थे 30000 रुपए, LOC पर पकड़े गए फिदायीन हमलावर का खुलासा, बताया कौन था टारगेट? - indian army caught fidayeen attacker from pakistan loc rajouri pakistani army gave 30000 for mission
राजौरी/जम्मू। Jammu and Kashmir News : पाकिस्तान के एक फिदायीन आत्मघाती हमलावर को भारतीय सेना ने रविवार (21 अगस्त) को पकड़ लिया था। सेना ने हमलावर को राजौरी के नौशेरा के झंगर सेक्टर में एलओसी (LoC) पर पकड़ा था। पकड़े गए आतंकवादी का कश्मीर में आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आतंकी ने खुलासा कि उसे पाक खुफिया एजेंसी के एक कर्नल ने भारतीय सेना की चौकी पर हमले के लिए 30,000 रुपए दिए थे।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कोटली के सब्जकोट गांव के निवासी 32 वर्षीय तबारक हुसैन को रविवार को नौशेरा सेक्टर में गिरफ्तार किया गया था। हुसैन के साथी भारतीय सैनिकों द्वारा ललकारे जाने पर उसे छोड़कर वापस भाग गए थे।
 
भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 6 साल में दूसरी बार हुसैन को सीमापार से इस तरफ घुसपैठ की कोशिश करने के दौरान गिरफ्तार किया गया। वह पाकिस्तानी सेना की एक खुफिया इकाई के लिए भी काम करता था।
 
सेना की 80 इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर कपिल राणा ने बताया कि 21 अगस्त को सुबह के समय झानगड़ में तैनात चौकन्ने जवानों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के दूसरी तरफ से 2 से 3 आतंकवादियों की गतिविधि देखी।
 
उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी भारतीय चौकी के करीब आया और उसने बाड़ काटने की कोशिश की। चौकन्ने जवानों ने उसे ललकारा। हालांकि भागने की कोशिश कर रहा आतंकवादी गोली लगने से घायल हो गया।
 
अधिकारी ने कहा कि पीछे छिपे हुए दो आतंकवादी घने जंगल की आड़ में भाग निकले। अधिकारी ने कहा कि घायल पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया और तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के साथ उसकी सर्जरी की गई।
 
ब्रिगेडियर राणा ने कहा कि पकड़े गए आतंकवादी ने अपनी पहचान पीओके में कोटली के सब्जकोट गांव के रहने वाले हुसैन के रूप में की है।
 
उन्होंने कहा कि ज्यादा पूछताछ पर आतंकवादी ने भारतीय सेना की चौकी पर हमले की अपनी साजिश को कबूल किया। हुसैन ने खुलासा किया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के कर्नल यूनुस चौधरी ने उसे भेजा था और 30,000 रुपए (पाकिस्तानी करेंसी) दिए थे।
 
हुसैन ने लंबे समय से आतंकवाद से जुड़े होने की बात कबूल की है और बताया कि पाकिस्तानी सेना के मेजर रज्जाक ने उसे प्रशिक्षण दिया है।
 
हुसैन ने सेना के अस्पताल में संवाददाताओं को बताया कि मुझे धोखा दिया गया (साथी आतंकवादियों द्वारा) और फिर भारतीय सेना ने मुझे पकड़ लिया।
 
हुसैन ने बताया कि उसने 6 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया और पाकिस्तानी सेना द्वारा लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों के लिए संचालित कई आतंकवादी शिविरों में भी गया।
 
राजौरी में सेना के अस्पताल के कमांडेंट ब्रिगेडियर राजीव नायर ने कहा कि हुसैन की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि वह हमारे जवानों का खून बहाने आया था लेकिन उन्होंने उसकी जान बचाई, उसे खून दिया और अपने हाथों से उसे खाना खिलाया।
 
अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तारी के समय वह चिल्ला रहा था कि मैं मरने के लिए आया था, मुझे धोखा दे दिया। भाईजान मुझे यहां से निकालो।’(इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान में बाढ़ प्रभावित 4 हजार से ज्‍यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया