गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tejashwi Yadav Roars At BJP Over CBI Raids: Not Afraid, Operation Lotus Failed In Bihar
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 अगस्त 2022 (18:23 IST)

CBI, ED और IT को तेजस्वी यादव ने बताया BJP का जमाई, बोले- भाजपा को 2024 का भय

Tejashwi Yadav
पटना। Bihar News : आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुग्राम में मॉल पर छापा पड़ने की खबर को सिरे से खारिज करते हुए कहा- 'गोदी मीडिया' में खबर चल रही है कि गुरुग्राम सेक्टर 71  में स्थित मेरे मॉल में सीबीआई की रेड पड़ी है। दुर्भाग्य है कि जो मेरा है नहीं उसमें भी जबरन मेरा नाम लिया जा रहा है। इस मॉल का उद्‍घाटन बीजेपी सांसद ने किया था।

आज बिहार में नीतीश कुमार की गठबंधन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया। बहस के दौरान बीजेपी ने विधानसभा से वॉकआउट किया था। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को भय 2024 का है, 2024 में 40 की 40 सीट (लोकसभा) हम जीतेंगे। भाजपा डर से सदन में हमारा सामना नहीं कर पा रहे हैं तो अपने तीनों जमाइयों को आगे कर दिया, CBI, ED और IT। 
क्या बोले नीतीश कुमार : विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 में हमने कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं तो आपका मुख्यमंत्री बनना चाहिए। लेकिन मुझ पर दवाब दिया गया कि आप ही संभालिए।...हमारी पार्टी के लोगों ने तय किया तो हम जहां पहले थे वहां चले गए।
 
अब हमारा संकल्प है कि हम मिलकर बिहार का विकास करेंगे। हमें देश भर की पार्टियों के लोगों ने फोन कर कहा कि आपने सही निर्णय लिया है। हमने कहा कि सब मिल कर लड़ेंगे तो 2024 भी जीतेंगे। दिल्ली से कुछ काम नहीं हो रहा सिर्फ प्रचार हो रहा है, लोगों की आय घट रही है।
ये भी पढ़ें
इंदौर में महिला कैदी के पास मिला स्मार्टफोन, जेल मंत्री ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट