गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Grenade attack by terrorists in Srinagar, 9 injured
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2022 (11:01 IST)

Jammu kashmir News : श्रीनगर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, 9 लोग हुए घायल

Jammu kashmir News : श्रीनगर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, 9 लोग हुए घायल - Grenade attack by terrorists in Srinagar, 9 injured
श्रीनगर शहर के निशात इलाके में डल झील के किनारे मुगल गार्डन के पास आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है, जिसमें 9 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इस धमाके को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आतंकियों को पकड़ने का काम शुरू हो गया है।

खबरों के अनुसार, श्रीनगर की डल झील के किनारे मुगल गार्डन के पास रविवार को यह हमला हुआ है। 7 घायलों को एसएचएमएस अस्पताल ले जाया गया और 2 को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस हमले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आतंकियों को पकड़ने का काम शुरू हो गया है।

उधर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास रविवार को थलसेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया। नौशेरा सेक्टर के सहर मकरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा की पहरेदारी कर रहे सेना के जवानों को किसी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि नजर आई थी।
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 420 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी आई गिरावट