बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. सोमालिया में मुंबई जैसा बड़ा आतंकी हमला, 10 की मौत, बड़े नेताओं को होटल में बनाया बंदी
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 अगस्त 2022 (18:54 IST)

सोमालिया में मुंबई जैसा बड़ा आतंकी हमला, 10 की मौत, बड़े नेताओं को होटल में बनाया बंदी

Somalia : Terrorist group Al Shabab seizes control of hotel in Mogadishu
मोगादिशू। Somalia attack news : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के एक होटल में शुक्रवार देर रात हुए 1 आतंकवादी हमले में से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह भारत में हुए ताज होटल हमले जैसा है। खबरों के मुताबिक करीब 14 घंटे चले ऑपरेशन के बाद सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। नेताओं को छुड़वा लिया गया है।

यह होटल सोमाली के राजनेताओं के लिए काफी लोकप्रिय था। खबरों के मुताबिक नेताओं को बंधक बनाने के लिए होटल पर हमला किया गया है। मुंबई में हुए ताज होटल की तरह यह हमला किया गया है।
 
चश्मदीदों ने बताया कि मोगादिशु के हयात होटल पर हुए हमले में कई लोग घायल हुए हैं और सुरक्षा बलों ने बच्चों समेत कई लोगों को बचाया है। पुलिस के अनुसार बंदूकधारियों ने होटल की इमारत में घुसने से पहले उसके बाहर धमाके किए। शनिवार तड़के भी गोलियां चलने की आवाज सुनाई दीं।
 
अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आखिरी बंदूकधारी को घेरने की कोशिश की, जो ऐसा माना जा रहा है कि होटल में छिपा हुआ है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि होटल की ऊपरी मंजिल पर कितने आतंकवादी अब भी मौजूद हैं।
 
इस संगठन ने ली जिम्मेदारी : खबरों के मुताबिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अल-शबाब उन जगहों पर अक्सर हमले करता है, जहां सरकारी अधिकारी जाते हैं। हालांकि, अभी पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की गई है।
 
चश्मदीद ने बयां किया भयानक मंजर : एक चश्मदीद अब्दुल्लाही हुसैन ने फोन पर बताया कि हम होटल की लॉबी के पास चाय पी रहे थे, जब हमने पहले धमाके और फिर गोलियां चलने की आवाज सुनी। मैं फौरन भूतल पर स्थित होटल के कमरे की तरफ भागा और दरवाजा बंद कर लिया।

आतंकवादी सीढ़ियों से सीधा ऊपर चढ़ गए और गोलियां चलानी शुरू कर दी। मैं सुरक्षाबलों के पहुंचने तक कमरे में रहा और उन्होंन मुझे बचाया। हुसैन के अनुसार, सुरक्षाबलों द्वारा बाहर ले जाते समय उन्होंने होटल के रिसेप्शन के बाहर जमीन पर कई शव पड़े देखे थे।
ये भी पढ़ें
Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन हुआ समाप्त, 6 सितंबर को दिल्ली में बनेगी नई रणनीति