गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar statement on Pakistan, Shivsena angry
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (14:11 IST)

पाकिस्तान पर बरसा शरद पवार का प्यार, शिवसेना नाराज

Sharad Pawar
नई दिल्ली। कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान न सिर्फ सीमा पर गोलीबारी कर रहा है बल्कि भारत को युद्ध की धमकी भी दे रहा है। इस विकट परिस्थिति में भी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं। शरद पवार ने कहा है कि जो प्यार उन्हें पाकिस्तान में मिला है, वैसा कहीं नहीं मिला। शरद पवार के इस बयान पर शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 
 
पवार ने कहा कि देश में सांप्रदायिकता का माहौल बनाया जा रहा। पाकिस्तान का मुद्दा उठाया जा रहा है और लोगों के मन में डर पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान गया हूं। मैंने देखा कि पाकिस्तान में जो प्यार मिला वो कहीं नहीं मिला। पाकिस्‍तानियों का भरोसा है कि भले ही वे अपने रिश्‍तेदारों से मिलने भारत नहीं आ सकते, लेकिन भारत से आने वाले व्‍यक्ति को वे अपना रिश्‍तेदार ही मानते हैं और वैसा ही बर्ताव भी करते हैं।
 
 
पवार ने आगे कहा कि बताया जा रहा है कि पकिस्तान के लोगों की स्थिति खराब है। लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए कुछ भी कर रहे हैं। पाकिस्तान के लोगों में मेहमान नवाजी कूट-कूट कर भरी है।
 
शरद पवार के पाकिस्‍तान पर दिए गए बयान पर शिवसेना ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। शिवसेना प्रवक्‍ता मनीषा काएंदे ने बयान की निंदा करते कहा कि ऐसे मौके पर पाकिस्तान की प्रशंसा करना कितना उचित है ? कहीं पवार के मन में ऐसा तो नहीं कि पाकिस्तान से कार्यकर्ता आयात किए जाएं?