गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Search operation in search of terrorists on Jammu-Pathankot National Highway
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (12:16 IST)

जम्‍मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर आतंकियों की खोज में तलाशी अभियान

जम्‍मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर आतंकियों की खोज में तलाशी अभियान - Search operation in search of terrorists on Jammu-Pathankot National Highway
जम्‍मू। जम्‍मू सीमा पर इंटरनेशनल बॉर्डर से घुसपैठ कर आतंकियों के एक जत्‍थे के इस ओर घुस आने की खबरों के बीच सेना और पुलिस जम्‍मू-पठानकोट नेशनल हाईवे के कई कस्‍बों और गांवों में तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल आतंकी हाथ नहीं आए थे।
 
यह तलाशी अभियान कल रात को आरंभ हुआ था और आज समाचार भिजवाए जाने तक जारी था। अधिेकारियों ने बताया कि सेना, बीएसएफ और एसओजी ने आरएस पुर, सांबा, परग्वाल व हीरानगर में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की सूचना मिली है कि आतंकी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के काना चक व गजनसू इलाके से घुसपैठ कर चुके हैं। सूचना के बाद सीमा से सटे हीरानगर के तरनाह नाला, आरएस पुरा के चिनोर क्षेत्र और सांबा के सीमावर्ती क्षेत्रों बसंतर के किनारों, नानके चक व सुपवाल में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया।
हालांकि अभी तक सुरक्षाबलों को कोई कामयाबी नहीं मिली थी। सांबा का बसंतर दरिया व हीरानगर का तरनाह नाला घुसपैठियों के सुगम व पुराने मार्ग रहे हैं। इसी क्षेत्र से कई बार आतंकी घुसपैठ करने में सफल भी रहे हैं। 
सुरक्षाबलों ने सीमावर्ती गांवों के साथ-साथ हाईवे पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

नाकाबंदी बढ़ाने के साथ वाहनों को जांच के बाद आने-जाने दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से हाईवे की ओर आने वाले सभी रास्तों और नदी-नालों को खंगाला जा रहा है। एसएसपी डॉ. शैलेंद्र मिश्रा की अगुवाई में तरनाह नाला के अलावा उज्ज दरिया को भी खंगाला गया।
ये भी पढ़ें
वित्तपोषण से टाली जा सकती हैं भुखमरी से होने वाली मौतें : UN